World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें लगभग-लगभग तय हो चुकी हैं। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की पोजीशन पर मुहर लग चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का भी पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में यह भी साफ है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही दूसरा व तीसरा स्थान शेयर होगा, यानी 16 नवंबर को इन्हीं दोनों टीमों के बीच कोलकाता में सेमीफाइनल खेला जाएगा। अब इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ गई है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान पर सस्पेंस
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के हैम्सट्रिंग में अफगानिस्तान के खिलाफ समस्या दिखी थी। उन्होंने मैच के बाद भी अपनी चोट पर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि, उनके पैर में सूजन है और अभी देखना होगा कि आगे वो कैसा रहता है। ऐसे में इस बात पर सस्पेंस है कि बावुमा सेमीफाइनल से पहले खेलने के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत में भी बावुमा ने कुछ मुकाबले मिस किए थे, जिसके बाद एडेन मारक्रम ने टीम की कप्तानी की थी।
यह भी पढ़ें:- PAK vs ENG: पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर! इंग्लैंड के खिलाफ मैच पूरा होने से पहले ही हो गया तय
Temba Bavuma attempted to play through injury but ultimately holes out in the deep. ☝️#CWC23 #SAvAFG pic.twitter.com/JFHHP4XeFS
---विज्ञापन---— Cricket FYI (@CricketFYI) November 10, 2023
कैसे लगी चोट?
अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका की टीमे ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में फील्डिंग के दौरान बावुमा हैम्सट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। वह थोड़ी देर बाद वापस जरूर आए लेकिन मैच के बाद उन्होंने खुद अपनी इस समस्या की जानकारी दी। वह फील्डिंग के दौरान भी काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे। अभी हालांकि, बावुमा को खुद इस बात का अंदाज नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। देखना होगा कि बावुमा
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला? दो पूर्व कप्तानों की भविष्यवाणी ने मचाई हलचल
South Africa concern over Temba Bavuma fitness ahead of semi-final
Captain sustains hamstring injury during final league match against Afghanistan at Eden Gardens pic.twitter.com/wwuM2nuqgI
— Hardik Hype (@Metacorps) November 10, 2023
साउथ अफ्रीका का लीग स्टेज का सफर खत्म
साउथ अफ्रीका की बात करें तो लीग स्टेज का सफर इस टीम ने खत्म कर दिया है। इस टीम ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में तो टीम पहुंच चुकी है लेकिन अभी अगर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की तो वो तीसरे स्थान पर भी खिसक सकती है। लेकिन इससे हालांकि, कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। दोनों टीमों का सेमीफाइनल में एक-दूसरे से खेलना तय है।