Big Update on Mohammed Shami: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। रोहित और विराट करीब 14 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन पर खास नजर रहने वाला है। हालांकि विराट कोहली पहले टी20 मुकाबले से बाहर रहेंगे। कोच राहुल द्रविड़ ने खुद बताया की कोहली पहले मुकाबले से निजी कारणों से बाहर रहेंगे। अब खबर आ रही है कि सिर्फ रोहित और विराट ही नहीं, बल्कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
#MohammedShami receives #ArjunaAward after stupendous performance in ODI World Cup 2023. @BCCI @IndiaSports @ianuragthakur pic.twitter.com/q0pjv3Fk2g
---विज्ञापन---— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 9, 2024
ये भी पढ़ें:- World Cup 2024 के लिए सभी टीमों का जारी हुआ स्क्वाड, देखें किस टीम में कौन धुरंधर हुए शामिल
BCCI करेंगे शमी से चर्चा
मोहम्मद शमी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 खेला था और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में भी सबसे अधिक 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, बावजूद इसके की शमी ने सिर्फ 7 मुकाबले खेले थे। इससे साफ है कि शमी फॉर्म में चल रहे हैं। अगर उन्हें टी20 विश्व कप में वापस बुलाया जाता है, तो भारतीय टीम की गेंदबाजी पक्ष को मजबूती मिल सकती है। इस कड़ी में बीसीसीआई का शमी को लेकर प्लान लीक हो गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी से उनके भविष्य पर चर्चा करने वाले हैं। शमी से पूछा जाएगा कि वह और कितना लंबा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: पहले मैच में किसको मिलेगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज; कैसा होगा पिच का मिजाज
शमी खेलना चाहते हैं T20 WC
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी से यह लगभग तय माना जा रहा है कि शमी की विश्व कप में वापसी हो सकती है। बता दें कि मोहम्मद शमी भी आईसीसी टी20 विश्व खेलना चाहते हैं। हाल ही में न्यूज 24 से बात करते हुए शमी ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं। उनके सपने में भी टी20 विश्व कप ही आता है, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह जरूर खेलेंगे। इससे साफ है कि अगर बीसीसीआई शमी से टी20 विश्व कप खेलने का बारे में पूछते हैं, तो वह कभी मना नहीं करेंगे।