---विज्ञापन---

World Cup 2024 के लिए सभी टीमों का जारी हुआ स्क्वाड, देखें किस टीम में कौन धुरंधर हुए शामिल

World Cup 2024 all Team Squad: विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का स्क्वाड सामने आया है। नीचे देखें किस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 11, 2024 08:31
Share :
ICC release under 19 world cup 2024 all 16 teams squad tournament held in south africa
अंडर 19 विश्व कप ट्रॉफी। Image Credit- Social Media

U19 World Cup 2024 all team squad : साल 2024 क्रिकेट फैंस के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है। इस साल आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इससे फैंस की उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। इस साल 2-2 विश्व कप खेले जाएंगे, जिसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। इस कड़ी में अंडर 19 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों का स्क्वाड जारी हुआ है। आईसीसी ने भी सभी टीमों का स्क्वाड बताया है। चलिए आपको बताते हैं किन टीमों में किन धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: पहले मैच में किसको मिलेगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज; कैसा होगा पिच का मिजाज

---विज्ञापन---

U19 विश्व कप से जुड़ी तमाम जानकारी

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 जनवरी से होगा, जो कि 11 फरवरी तक चलने वाला है। साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में लीग मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल तक कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए 5 स्टेडियम का चयन किया गया है। सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है। नीचे देखें सभी 16 टीमों का स्क्वॉड।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: किसे मिलेगी जगह, कौन होगा बाहर; मोहाली टी20 के लिए भारत की संभावित Playing 11

Group-A

Team India: अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारण (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, मुशीर खान, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

Team Bangladesh: महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, आशिकुर रहमान शिबली, आदिल बिन सिद्दीक, अरिफुल इस्लाम, शिहाब जेम्स, मोहम्मद अशरफुज्जमान बोरानो, अहरार अमीन (उप कप्तान), रफी उज्जमान रफी, रोहनात डौला बोरसन, शेख परवेज जिबोन, इकबाल हसन इमोन, मारुफ मृधा, वासी सिद्दीकी

Team Ireland: फिलिप ले रॉक्स (कप्तान), हैरी डायर, डैनियल फोर्किन, मैकडारा कॉसग्रेव, कियान हिल्टन, फिन ल्यूटन, स्कॉट मैकबेथ, रयान हंटर, कार्सन मैकुलॉ, जॉन मैकनेली, ओलिवर रिले, गेविन रॉल्स्टन, जॉर्डन नील, मैथ्यू वेल्डन, रूबेन विल्सन . गैर-यात्रा आरक्षित: एडम लेकी, जेम्स वेस्ट, हेडन मेल्ली

Team USA: अमोघ अरेपल्ली, आर्यन बत्रा, रेयान भगानी, खुश भलाला, आर्य गर्ग, सिद्दार्थ कप्पा, प्रणव चेट्टीपलायम, भाव्या मेहता, आरिन नाडकर्णी, पार्थ पटेल, ऋषि रमेश (कप्तान), मानव नायक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आर्यमन सूरी, अतींद्र सुब्रमण्यम, रिजर्व: अर्जुन महेश, आर्यन सतीश, अंश राय

Group-B

Team England: बेन मैकिनी (कप्तान), फरहान अहमद, ताज़ीम अली, ल्यूक बेनकेनस्टीन, चार्ली एलीसन, जैक कार्नी, जेडन डेनली, चार्ली बर्नार्ड, एडी जैक, डोमिनिक केली, हेडन मस्टर्ड, हमजा शेख, सेबेस्टियन मॉर्गन, नोआ थाइन और थियो वाइली

Team South Africa: डेविड टीगर (कप्तान), जुआन जेम्स, मार्टिन खुमालो, एसोसा ऐहेवबा, क्वेना मफाका, रिले नॉर्टन, नकोबानी मोकोएना, दीवान मारियास, रोमाशान पिल्लै, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, सिफो पोट्साने, ओलिवर व्हाइटहेड, स्टीव स्टोक। और एनटांडो जुमा

Team Westindies: स्टीफ़न पास्कल (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, मावेंद्र डिंडयाल, नाथन सीली, जोशुआ डोर्न, नाथन एडवर्ड, रियोन एडवर्ड्स, डेशॉन जेम्स, तारिक एडवर्ड, जॉर्डन जॉनसन, रानेइको स्मिथ, इसाई थॉर्न, डेवनी जोसेफ, स्टीव वेडरबर्न, एड्रियन वियर

Team Scotland: ओवेन गोल्ड (कप्तान), हैरी आर्मस्ट्रांग, लोगान ब्रिग्स, उजैर अहमद, जेमी डंक, इब्राहिम फैसल, रोरी ग्रांट, बहादर एसाखील, आदि हेगड़े, मैकेंजी जोन्स, कासिम खान, निखिल कोटेस्वरन, फरहान खान, रुआरिध मैकइंटायर, एलेक प्राइस।

ये भी पढ़ें:- युजवेंद्र चहल को क्यों किया गया टीम से बाहर? दिग्गज ने कुलदीप यादव को बताया जिम्मेदार

Group-C

Team Australia: लाचलान ऐटकेन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, चार्ली एंडरसन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, राफेल मैकमिलन, रयान हिक्स, एडन ओ’कॉनर, हरजस सिंह, कैलम विडलर, कोरी वास्ले, टॉम स्ट्राकर, ह्यूग वीबगेन

Team Sri Lanka: सिनेथ जयवर्धने (कप्तान), हिरुन कापुरुबंदरा, रविशन नेथसारा, पुलिंदु परेरा, रुसंडा गमागे, दिनुरा कालूपहाना, मालशा थारुपथी, शरुजन शनमुगनाथन, विश्व लाहिरू, गरुका संकेथ, रुविशन परेरा, सुपुन वाडुगे, विहास थेवमिका, दुविंदु रणतुंगा, विशेन हलंबगे . यात्रा रिजर्व: दिनुका तेनाकून, हिरन जयसुंदरा।

Team Zimbabwe: नथानिएल हलबंगाना, रोनाक पटेल, कैंपबेल मैकमिलन, पनाशे तारुविंगा, रयान कामवेम्बा, कैल्टन ताकावीरा, मैथ्यू शोनकेन (कप्तान), ब्रेंडन सुंगुरो, अनेसु कामुरीवो, मैशफोर्ड शुंगु, कोहल एक्स्टीन, न्यूमैन न्यामहूरी, पनाशे ग्वातिरिंगा, मुनाशे चिमुसोरो, शॉन दजाकातिरा

Team Namibia: एलेक्स वोल्शेंक (कप्तान), हैंसी डिविलियर्स, जेडब्ल्यू विसागी, गेरहार्ड जांसे वान रेंसबर्ग, बेन ब्रैसेल, जैक ब्रैसेल, ज़ाचेओ वान वुरेन, निको पीटर, हेनरी वान विक, फाफ डु प्लेसिस, पीडी ब्लिग्नौट, हैनरो बैडेनहोर्स्ट, वाउटी निहौस, जूनियर करियाटा, रयान मोफ़ेट।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल, हो सकता है तगड़ा फायदा

Group-D

Team Afghanistan: नसीर खान (कप्तान), नुमान शाह (वीसी और विकेटकीपर), वफीउल्लाह तारखिल, खालिद तानीवाल, हसन ईसाखिल, अली अहमद नसर, जमशेद जादरान, रहीमुल्ला जुरमती, अल्लाह मोहम्मद, अरब गुल मोमंद, सोहेल खान जुरमती, फरीदून दाऊदजई, खलील अहमद, जाहिद अफगान, बशीर अहमद, रिजर्व: वहीदुल्लाह जादरान, उस्मान शिनवारी, नासिर हसन

Team Pakistan: साद बेग (कप्तान), अली रजा, अहमद हसन, अली असफंद, अमीर हसन, अज़ान अवैस, हारून अरशद, अरफात मिन्हास, खुबैब खलील, मोहम्मद जीशान, शाहजेब खान, शमील हुसैन, नवीद अहमद खान, मुहम्मद रियाजुल्लाह और उबैद शाह

Team New Zealand: ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, मेसन क्लार्क, रहमान हेकमत, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, मैट रोवे, इवाल्ड श्रेडर, जेम्स नेल्सन, लाचलान स्टैकपोल, ओलिवर तेवतिया, रयान त्सोर्गस, ल्यूक वॉटसन रिजर्व: बेन ब्रेइटमेयर, एलेक्स थॉम्पसन, निक ब्राउन, रॉबी फॉल्क्स, जोश ओलिवर, हेनरी क्रिस्टी, अमोघ परांजपे।

Team Nepal: देव खनाल (कप्तान), आकाश त्रिपाठी, दीपक प्रसाद डुमरे, अर्जुन कुमाल, दुर्गेश गुप्ता, गुलशन कुमार झा, बिशाल बिक्रम केसी, सुभाष भंडारी, दीपेश प्रसाद कंडेल, दीपक बोहरा, दीपक बोहरा, थापा मैकर, बिपिन रावल, उत्तम रंगू, तिलक राज भंडारी, आकाश चंद

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 11, 2024 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें