---विज्ञापन---

Sarfaraz khan: ‘उन्हें दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं…,’ सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट के हीरो सरफराज खान को भले ही अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया हो, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही बटोर ली है। सरफराज एक के बाद एक सेंचुरी ठोक टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ​​रेड-बॉल क्रिकेट में सरफराज का औसत प्रथम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 6, 2023 21:03
Share :
Sarfaraz khan
Sarfaraz khan

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट के हीरो सरफराज खान को भले ही अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया हो, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही बटोर ली है। सरफराज एक के बाद एक सेंचुरी ठोक टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ​​रेड-बॉल क्रिकेट में सरफराज का औसत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 80 है, जो महान डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर है। उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की टीम में शामिल कर लिया जाएगा। इस बीच सरफराज खान ने बड़ा बयान दिया है।

मैं बस एक मौके का इंतजार कर रहा था

सरफराज ने आकाश चोपड़ा से बातचीत में कहा- “जब मैं 2014 में अंडर 19 विश्व कप से लौटा और 1-2 साल के लिए आईपीएल खेला, तो कुछ लोगों ने कहा कि सरफराज खान सफेद गेंद का खिलाड़ी है, जो रेड बॉल के खिलाफ नहीं खेल पाएगा, लेकिन मुझे पता था कि मैं ऐसा कर सकता हूं। सरफराज ने आगे कहा- मैं इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं बस एक मौके का इंतजार कर रहा था जहां मुझे रणजी ट्रॉफी में लगातार खेलने के लिए 4-5 मैच मिल सकें। इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Asia Cup: जावेद मियांदाद ने एशिया कप पर दिया विवादित बयान, भारत के बारे में कही अंट-शंट बात

चीजें उतनी मुश्किल नहीं हैं जितना लोग उन्हें बना देते हैं

जब वह दिन आया, मैंने मुंबई के लिए वापसी की। मुंबई के लिए मेरा पहला शतक सीधे तिहरे शतक पर जाकर खत्म हुआ। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि चीजें उतनी मुश्किल नहीं हैं जितना लोग उन्हें बना देते हैं। मेरा भी बचपन से सपना था कि मैं अपने सीने पर मुंबई के लोगो के साथ अपने हाथ में बल्ला और हेलमेट उठाऊं, इसलिए उस चीज का स्वाद कभी खत्म नहीं होगा और मैं इसे कभी जाने नहीं दूंगा।

---विज्ञापन---

एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत का खुलासा

सरफराज ने एबी डिविलियर्स के साथ अपनी बातचीत का भी खुलासा किया और दावा किया कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने उन्हें बताया कि वह अपनी उम्र में मुंबई के युवा खिलाड़ी की तरह प्रतिभाशाली नहीं थे। सरफराज ने बताया कि एबी ने उनसे कहा- “बेहतर होगा कि हम उसके बारे में बात न करें। शायद ही कभी मैंने उसे अभ्यास करते देखा है, लेकिन मैंने एक बार उससे पूछा, तुम ज्यादा अभ्यास क्यों नहीं करते? तो, उसने कहा कि जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैं खूब अभ्यास करता था।” खूब अभ्यास करो और मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं था जितना तुम अब हो, इसलिए बस खेलते रहो।”

और पढ़िए –Mohammad Rizwan: नई मुसीबत में फंसे मोहम्मद रिजवान, इस फोटो ने काट डाला बवाल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 06, 2023 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें