IND vs AUS, Rinku Singh Batting: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 22 रन बनाकर और बिना काउंट होने वाला सिक्स लगाकर जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में भी कमाल किया है। तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे दूसरे टी20 में रिंकू ने 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पेसर सीन एबट को पकड़ लिया। उनके इस ओवर की पांच गेंदों को रिंकू सिंह ने बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। आईपीएल 2023 में आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर रिंकू ने सुर्खियां बटोरी थीं। अब हालांकि यहां ना ही आखिरी ओवर था और ना ही पांच छक्के आए, लेकिन रिंकू ने 24 रन पांच गेंदों पर इस ओवर में ठोक दिए।
रिंकू सिंह का धमाका
रिंकू सिंह ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में नाबाद रहते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। उनकी यह पारी इस मैच में बेहद महत्वपूर्ण रहेगी और इसी की बदौलत भारत ने 235 रनों का स्कोर बनाया। भारत का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर है। रिंकू की 19वें ओवर की बैटिंग ने उनके आईपीएल वाले कमाल को भी याद दिला दिया।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS 2nd T20 Live Updates: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 का लक्ष्य, तीन खिलाड़ियों ने जड़ा पचासा
Rinku Singh providing the finishing touch once again 😎
25 runs off the penultimate over as 200 comes 🆙 for #TeamIndia 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hA92F2zy3W
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
याद आई रिंकू की IPL वाली पारी
रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में सीन एबट को जमकर धोया। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा और ओवर की शुरुआत शानदार की। इसके बाद एबट लाइन से भटके और उन्होंने वाइड बॉल फेंक दी। फिर रिंकू ने एक गेंद डॉट खेली लेकिन तीसरी गेंद से उन्होंने एबट को नहीं बख्शा। फिर उनके बल्ले से तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी व पांचवीं पर चौका और फिर छठी पर छक्का निकला। इस तरह बल्ले से उन्होंने इस ओवर में 24 रन बटोरे और ओवर में कुल 26 रन गए। एबट ने इस मैच में 3 ओवर में 56 रन लुटाए।
यह भी पढ़ें:- IPL 2024: हर हाल में मुंबई इंडियंस से ही खेलेंगे हार्दिक पांड्या! रिलीज-रिटेन के बाद सामने आया नया Update
Innings Break!#TeamIndia set a mammoth 🎯 of 2⃣3⃣6⃣
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nO3pM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aTljfTcvVn
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
टॉप 3 ने जड़े पचासे
भारत के लिए इस मैच में रिंकू की पारी से पहले टॉप 3 बल्लेबाजों ने अच्छा प्लेटफॉर्म खड़ा किया। यशस्वी ने 25 गेंदों पर 53 रन बनाए। उसके बाद ईशान किशन ने 32 पर 52 और रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 235 रनों का विशाल स्कोर 20 ओवर में बनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में 10 गेंदों पर 19 रन बनाए।