---विज्ञापन---

Watch Video: ‘I Am Sorry…’, टीम इंडिया की हार के बाद रिंकू सिंह ने मांगी माफी

India vs South Africa, 2nd T20I Match 2023: रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले के बाद माफी मांगी है। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान उनके एक शॉट से मीडिया बॉक्स का सीसा टूट गया था। रिंकू से जब इसपर चर्चा की गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता था इस बारे में, मुझे आप से अभी पता चला है। उसके लिए मुझे खेद है।'

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 12:14
Share :
Rinku Singh BCCI IND vs SA
रिंकू ने मांगी माफी। (Social Media)

India vs South Africa, 2nd T20I Match 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जरूर भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है, लेकिन मैच के दौरान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक भी रहा। मैच के बाद वह काफी खुश नजर, जिसका अनुभव उन्होंने बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत में जाहिर की है।

यही नहीं उन्होंने बीसीसीआई के साथ हुई खास बातचीत में माफी भी मांगी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्हें किस बात के लिए माफी मांगने की जरूरत पड़ गई, तो बीते कल उन्होंने एक जोरदार छक्का लगाया था। जिसके बाद मीडिया बॉक्स का सीसा टूट गया था। स्टार से जब इसपर चर्चा की गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता था इस बारे में, मुझे आप से अभी पता चला है। उसके लिए मुझे खेद है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- AUS vs PAK, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधरों से सजी अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, टी20 के कप्तान को नहीं मिला मौका

26 वर्षीय खिलाड़ी ने बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आया तब हमारे तीन विकेट गिर चुके थे। सिचुएशन हमारे लिए थोड़ा टफ था। मुकाबले में सूर्या भाई के साथ मेरी बात हुई थी कि जैसी गेंद आ रही है, वैसी शॉट खेली जाए। शुरुआती पलों में मैंने थोड़ा समय लिया, क्योंकि विकेट को समझने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। इसलिए शुरुआती ओवरों में मैंने कुछ गेंदे खेली, लेकिन जब एक बार सेट हो गया तो फिर बड़े हिट लगने लगे।’

वहीं जब रिंकू से कप्तान सूर्यकुमार यादव से मिली हिदायत के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने उनकी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बस यही बोला था कि जैसी गेंद आ रही है, बस वैसी ही शॉट खेल और खुद पर भरोसा रख।’ युवा स्टार के अनुसार इसी वजह से मैं शुरुआती ओवरों में शांत रहने के बाद आखिरी के ओवरों में बड़ा शॉट लगाने में कामयाब हो पाया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें