---विज्ञापन---

‘मैंने उनसे अच्छा खिलाड़ी नहीं देखा’ Suryakumar Yadav के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार और विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी शॉट मारने की प्रतिभा से सभी को हैरान भी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 कहा जाता है और वे मैदान की चारों तरफ गेंद को भेज देते हैं। सूर्या का बल्ला टी20 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 27, 2023 15:54
Share :
Suryakumar Yadav Ricky Ponting
Suryakumar Yadav Ricky Ponting

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार और विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी शॉट मारने की प्रतिभा से सभी को हैरान भी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 कहा जाता है और वे मैदान की चारों तरफ गेंद को भेज देते हैं। सूर्या का बल्ला टी20 में जमकर बोलता है और इसी के चलते उन्हें आईसीसी द्वारा टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 का आवॉर्ड भी दिया गया है। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

और पढ़िएगेंदबाजी में धमाल मचाने वाले रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में ऐसा रहा हाल, टीम को मिली हार

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के शॉट खेलने का तरीका बेहतरीन- पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में सूर्यकुमार यादव को लेकर कई बड़ी बाते कही। उन्होंने इस शो में कहा कि ‘ हम 360 डिग्री शॉट मारने कई खिलाड़ी देखें हैं लेकिन सूर्या के कुछ शॉट्स बेहतरीन है। वे जिस प्रकार विकेटकीपर के पीछे से गेंद को भेजते हैं वह बेहतरीन है। वह कई लोगों से बेहतरीन तरीके से इसे कर रहे हैं।

सूर्या है इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी – पोंटिंग

वहीं इसके आगे पोंटिंग ने कहा कि ‘ इनोवेशन और स्किल के हिसाब से मैंने उनसे बेहतरीन खिलाड़ी नहीं देखा इस फॉर्मेट में। उन्होंने ये भी कहा कि वो जो कर रहे हैं वैसा ही और भी ज्यादा खिलाड़ी करने की कोशिश करेंगे और ये फॉर्मेट आगे बढ़ जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएKhawaja ने गेंद को जमीने से खोदा और ठोक दिया शानदार छक्का, देखें VIDEO

विराट और अय्यर से मिली सूर्या को मदद – पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर भी बात की और कहा कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल कर अब वे अपने सबसे फिट रूप में है।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 27, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें