BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2023 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने तबाही मचा दी है। इस लीग के पहले एलमिनेटर मुकाबले में उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ 94 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 10 चौर और 3 तूफानी छक्के लगाए।
ख्वाजा ने ठोका शानदार छक्का
Khawaja!
The Heat skipper is on a mission tonight! #BBL12 pic.twitter.com/gwURnh4InY
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) January 27, 2023
और पढ़िए – गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में ऐसा रहा हाल, टीम को मिली हार
सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा मैच
दरअसल, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें ब्रिसबेन की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसानन पर 203 रन बनाए हैं। अब सिडनी को मुकाबला जीने के लिए 204 रन बनाने होंगे।
सिडनी थंडर की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मैथ्यू गिलक्स (wk), जेसन सांघा, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (c), रॉस पॉसन, उस्मान कादिर
और पढ़िए – Khawaja ने गेंद को जमीने से खोदा और ठोक दिया शानदार छक्का, देखें VIDEO
ब्रिस्बेन हीट की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुस्चगने, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें