---विज्ञापन---

Prithvi Shaw की लंबे समय के बाद टीम में वापसी! फिटनेस टेस्ट में हुए पास

Prithvi Shaw: लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ अब फिट हो चुके हैं। जल्द ही पृथ्वी की मैदान पर वापसी हो सकती है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 1, 2024 11:54
Share :
Prithvi Shaw fit to come bake ranji trophy 2024
पृथ्वी शॉ की जल्द होगी टीम में वापसी Image Credit: Social Media

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे थे। दरअसल घुटने की चोट के चलते पृथ्वी पिछले काफी समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे। जिसके बाद अब पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु ने पृथ्वी शॉ को फिटनेस टेस्ट में पास कर दिया है। काफी समय से पृथ्वी खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और प्रैक्टिस कर रहे थे। फिलहाल पृथ्वी एनसीए में ही नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इस मैच में हो सकती है वापसी

रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ मुंबई टीम का हिस्सा हैं। अब रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई का अगला मैच कोलकाता के साथ 2 फरवरी से खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में पृथ्वी शॉ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पूरे 6 महीने के बाद पृथ्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पृथ्वी को साल 2023 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए मैच खेलते हुए घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद पृथ्वी टीम से बाहर हो गए थे। चोट लगने से पहले पृथ्वी कमाल की फॉर्म में थे उन्होंने 244 और 124 रनों की शानदार पारियां खेली थी।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह से फिट हैं और वे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं। बीसीसीआई द्वारा पृथ्वी शॉ के फिट होने की सूचना मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को भी दे दी गई है।

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ नें भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था, इसके बाद से उनको टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। अभी तक पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी के नाम 339 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे में उनके बल्ले से 189 रन निकले हैं।

ये भी पढ़ें:- IND Vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को धूल चटा चुकी है टीम इंडिया, क्या इस बार होगी कामयाब?

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कैसे जीतेंगे दूसरा टेस्ट मैच? शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 01, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें