---विज्ञापन---

World Cup 2023: आसमान में आतिशबाजियां, 6 कलाकार बिखेरेंगे रंग, टूर्नामेंट के आगाज पर भव्य समारोह का आयोजन

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर देशभर में एक अलग सा माहौल है। फैंस बेसब्री से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का लुत्फ लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाला है। इसको लेकर पूरे स्टेडियम को किसी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 15:17
Share :
ODi World Cup 2023
विश्व कप का आयोजन समारोह।

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर देशभर में एक अलग सा माहौल है। फैंस बेसब्री से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का लुत्फ लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाला है। इसको लेकर पूरे स्टेडियम को किसी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वर्ल्ड कप का आगाज गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ किया जाएगा। इस दौरान विश्व कप के आयोजन समारोह पर देशभर से कई कलाकारों को भी बुलाया जा रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत की मेजबानी में विश्व कप का आगाज किस अंदाज में होने वाला है।

शाम 7 बजे भव्य शो का आयोजन

विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशबाजियां एक दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा। 4 अक्टूबर को स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे भव्य शो होगा। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय विरासत को प्रदर्शित करने के अलावा एक लेजर शो और आतिशबाजी भी होने वाला है। इस कैप्टन दिवस समारोह के अवसर पर सभी टीमों के कप्तान रहने वाले हैं। इस दौरान ऐसे फैंस भी इस समारोह में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने  इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीद रखी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत में मेहमान नवाजी के दीवाने हुए ‘शादाब खान’, कहा- इतना स्वादिष्ट खाना है कि हमारा वजन बढ़ जाएगा

स्टेडियम में लेजर लाइट शो

इस समारोह के लिए सभी टीमों के कप्तान 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। इस समारोह के लिए काफी लंबे समय से आयोजन की तैयारियां की जा रही है। बता दें कि विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। यही कारण है कि कार्यक्रम का आयोजन एक दिन पहले किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम के लिए समय कम न पड़े और रात में फैंस लेजर शो का भी आनंद ले सके। इस कार्यक्रम में आईसीसी और बीसीसीआई के तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल होने वाले हैं।

---विज्ञापन---

6 कलाकार कार्यक्रम में लगाएंगे 4 चांद

इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए देशभर से 6 कलाकारों को बुलाया गया है। ये तमाम कलाकार अपनी कला की माध्यम से फैंस को रोमांचित करेंगे और जोश-जुनून के साथ विश्व का आगाज करेंगे। इन कलाकारों में आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया और शंकर महादेवन शामिल हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें