---विज्ञापन---

NZ vs SL: टीम साउदी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा, डेल स्टेन और रविचंद्रन अश्विन के इस खास क्लब में हुए शामिल

NZ vs SL 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टीम साउदी ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेकर श्रीलंका के बल्लेबाजों की हालत खराब कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 10, 2023 10:55
Share :
NZ vs SL 1st Test Tim Southee
NZ vs SL 1st Test Tim Southee

NZ vs SL 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टीम साउदी ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेकर श्रीलंका के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। इस धाकड़ प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने एक खास क्लब में अपना नाम जोड़ लिया है जिसमें अश्विन, स्टेन समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।

इस खास क्लब में शामिल हुए टीम साउदी

न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउदी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए। ये उनके करियर का 15वां पांच विकेट हॉल था जिसके चलते वे टेस्ट क्रिकेट में 15 बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

टीम साउदी ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टीएम एल्डरमैन को भी पछाड़ दिया है जिनके टेस्ट में 14 बार पांच विकेट हॉल थे। वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने ये कारनामा 67 बार किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न है जिन्होंने ये 37 बार किया है।

और पढ़िए – WPL 2023 RCB vs UP: पहली जीत दर्ज करने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम, यहां देखें लाइव

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

1. मुथैया मुरलीधरन – 67 बार

---विज्ञापन---

2. शेन वॉर्न – 37 बार

3. सर आरजे हेडली – 36 बार

4. अनिल कुंबले – 35 बार

5. हैरथ – 34 बार

और पढ़िए – PSL 2023: जो बाबर आजम न कर सके, वो फखर जमां ने कर दिखाया

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर

Sri Lanka Playing 11: ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कसुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या, असिता फर्नांडो, लाहिरू कुमारा

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 10, 2023 08:25 AM
संबंधित खबरें