Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

PSL 2023: जो बाबर आजम न कर सके, वो फखर जमां ने कर दिखाया

PSL 2023: कलंदर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे Fakhar Zaman ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारों में हाहाकार मच गया।

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस दौरान दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। गुरुवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में कलंदर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे फखर जमां ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारों में हाहाकार मच गया।

ताबड़तोड़ बैटिंग का दिखाया नजारा

फखर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 57 गेंदों में 8 चौके-8 छक्के कूट 201 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 115 रन जड़ दिए। फखर जमां के आगे इस्लामाद यूनाइटेड के गेंदबाजों के पसीने छूट गए, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। इसी के साथ फखर ने पीएसएल में अपना दूसरा और टी-20 क्रिकेट में तीसरा शतक ठोक डाला।

और पढ़िए – PSL 2023: जो बाबर आजम न कर सके, वो फखर जमां ने कर दिखाया

दो शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

फखर इसके साथ ही पीएसएल में दो शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। खास बात यह है कि बाबर आजम ने पीएसएल में अब तक एक ही शतक जमाया है। इस मामले में फखर उनसे एक कदम आगे निकल गए। वैसे पीएसएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड कामरान अकमल के नाम दर्ज है।

और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ईशान किशन को दिखाया थप्पड़, देखें वीडियो

और पढ़िए – IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ? वजह जान आप भी हो जाएंगे दुखी

कामरान अकमल ने जड़ी हैं तीन सेंचुरी 

कामरान ने पीएसएल में तीन सेंचुरी जड़ी हैं। वहीं 2016 में पहला शतक जड़ने वाले शारजील खान दो शतक जड़कर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर अब फखर जमां का नाम शामिल हो गया है। पीएसएल में अब तक 18 बार सेंचुरी ठोकी गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में जमां के ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान के नाम एक शतक दर्ज है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -