IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 से पहले हर कोई यह जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा। फिलहाल इसकी पुष्टि तो 19 दिसंबर को ही हो पाएगी। आगामी नीलामी के लिए इस बार कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय, 119 ओवरसीज और दो खिलाड़ी एसोसिएट टीम से हैं। ऑक्शन के दौरान अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर बोली लगाए जाने की उम्मीद है।
आगामी नीलामी के लिए युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक ने अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है। रजिस्टर्ड किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) जहां सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी हिस्सा ले रहे हैं।
मोहम्मद नबी की मौजूदा उम्र 38 साल और 345 दिन है। नबी पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, बल्कि इस लीग में लंबे समय से शिरकत कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले उनकी टीम ने पिछले सीजनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिलीज कर दिया है।
नबी ने आईपीएल में अबतक कुल 17 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 14 पारियों में 15.0 की औसत से 180 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें इतने ही मुकाबलों की 17 पारियों में 31.38 की औसत से 13 सफलता हाथ लगी है।
नबी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर चार विकेट है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान 31 रन की खेली गई पारी, उनकी सर्वोच्च पारी है। बल्लेबाजी के दौरान नबी ने 151.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।