---विज्ञापन---

IPL Auction 2024: महज 17 की उम्र में जलवा बिखरने के लिए तैयार अफ्रीकी तेज गेंदबाज, सबसे युवा खिलाड़ी का लग चुका है टैग

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में क्वेना मफाका हिस्सा ले रहे हैं। उनकी मौजूदा उम्र महज 17 साल और 248 दिन है। मफाका लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2023 10:13
Share :
Kwena Maphaka IPL Auction 2024 South Africa cricket team Indian Premier League
क्वेना मफाका जलवा बिखरने को तैयार! (Social Media)

IPL Auction 2024: क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ खिलाड़ियों के दिलों की भी धड़कने तेज हो गई हैं। वजह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों के लिए 19 दिसंबर को बोली लगने वाली है। आगामी नीलामी में अब गिनती के महज सात दिन शेष रह गए हैं। फैंस नीलामी प्रक्रिया से जुडी हर जानकारी को जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

इसी कड़ी में आज हम इस आर्टिकल की मदद से आगामी नीलामी में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाडी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। फैंस यह जानने को बेहद बेताब है कि इस बार नीलामी में आने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन है? अगर आपका भी यही सवाल है तो हम उसका जवाब लेकर आए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh Turns 42 Years Old: युवराज अर्जुन से लेकर पद्मश्री पुरस्कार तक हो चुके हैं सम्मानित, ये रिकॉर्ड बनाते हैं खास

आईपीएल 2024 की नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) हैं। मफाका की मौजूदा उम्र महज 17 साल और 248 दिन है। मफाका लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं।

---विज्ञापन---

मफाका को अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक शिरकत करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उम्दा गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

मफाका ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं। इसमें दो फर्स्ट क्लास और दो लिस्ट ए मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच टी20 मैचों में भी शिरकत की है।

17 वर्षीय तेज गेंदबाज को खबर लिखे जाने तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के चार पारियों में जहां 27.71 की औसत से सात, लिस्ट ए के दो पारियों में 41.66 की औसत से तीन और टी20 के पांच पारियों में 19.66 की औसत से छह सफलता मिली है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें