ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। उसे अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में जीत मिली है। रोहित एंड कंपनी का चौथा मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। भारतीय खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उसे बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी, लेकिन ब्लू टीम विपक्षी टीम को हल्के में भी लेने की गलती नहीं करेगी। वजह पुणे का इतिहास बेहद भयावह है।
वर्ल्ड कप 2023 में हो रहे हैं बड़े उलटफेर:
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक दो बड़ी टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। इसमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अफ्रीकी टीम को बीते मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जारी टूर्नामेंट में हो रहे बड़े उलटफेर को देख फैंस भी सहम गए हैं। बांग्लादेश की टीम को तो इसमें महारथ हासिल है।
यह भी पढ़ें- IPL: Mumbai Indians को बड़ा झटका, विश्व कप के दौरान दिग्गज टीम से हुआ अलग
पुणे का इतिहास भयावह:
पुणे का इतिहास बेहद भयावह है। वर्ल्ड कप में यहां दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ चुका है। यह कोई और टीम नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने विस्फोटक बल्लेबाजों के लिए मशहूर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम है। साल 1996 में वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा था। टूर्नामेंट का एक मुकाबला वेस्टइंडीज और केन्या के बीच खेला गया। मैच से पहले सबको लग रहा था कि केन्या के खिलाफ वेस्टइंडीज को आसानी से जीत मिल जाएगी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो सभी हैरान थे।
वेस्टइंडीज की मजबूत गेंदबाजी क्रम के सामने केन्या ने महज 166 रन पर सरेंडर कर दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे धुरंधरों से सजी कैरेबियन टीम 35.2 ओवरों में महज 93 रन पर ढेर हो गई। विजेता टीम की तरफ से रजब अली और कप्तान मॉरिस ओडुंबे ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों ही गेंदबाज क्रमशः तीन-विकेट चटकाने में कमायाब हुए थे।
बात दें बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मात दे चुकी है। यह मुकाबला साल 2007 में दोनों टीमों के बीच खेला गया था।