---विज्ञापन---

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसे हार गई गुजरात टाइटंस की टीम? विजय शंकर ने बताई वजह

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में 173 रनों का पीछा कर रही गुजरात की टीम के एक समय जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे थे। लेकिन टीम ने बाद में लगातार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 25, 2023 15:02
Share :
IPL 2023 Vijay Shankar CSK vs GT

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में 173 रनों का पीछा कर रही गुजरात की टीम के एक समय जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे थे। लेकिन टीम ने बाद में लगातार विकेट गंवा दिए और हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है।

हमनें लगातर विकेट गंवाए- विजय शंकर

मैच के बाद विजय शंकर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम बेहतर तरीके से लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। हम मैच को और करीबी बना सकते थे। चेन्नई के स्पिनरों रविंद्र जडेजा और महेश तीक्ष्णा ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे गुजरात की पारी लड़खड़ा गई। उन्होंने बीच के ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। किसी भी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं। हमने लगातार विकेट गंवाए।’

और पढ़िए – ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए आयरलैंड की टीम घोषित, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

अहमदाबाद में वापसी के लिए तैयार टीम- विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर ने हालांकि इस हार के बाद भी अपनी टीम पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि- हमने अभी तक घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेली है। यह परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है। कुल मिलाकर हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए एक मैच से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।’

ऐसे हारी गुजराज टाइटंस की टीम

मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाए थे।173 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा, महेश थीक्षाणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 24, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें