IPL 2023, RR vs GT live Update: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंद शेष रहते 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए घंटेभर पहले ही खेल खत्म कर दिया। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि रॉयल्स की टीम महज 17.5 ओवर खेलकर 118 रन पर ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम की ओर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी ओपनिंग की। हालांकि गिल 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 39 रन ठोक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं साहा ने 34 गेंदों में 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चाहा