---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘आप 18 करोड़ में अनुभव नहीं खरीद सकते’ सैम कुरेन के रनआउट पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कही ये बात

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आगे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। मोहाली में खेले गए इस मैच में टीम ने गेंदबाजी तो ठीक की लेकिन उनकी बल्लेबाजी खराब रही। टीम के कप्तान सैम करन तो क्रीज पर धीमे दौड़ने के चलते […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 21, 2023 15:33
Share :
IPL 2023 Sam Curran Virender Sehwag

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आगे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। मोहाली में खेले गए इस मैच में टीम ने गेंदबाजी तो ठीक की लेकिन उनकी बल्लेबाजी खराब रही। टीम के कप्तान सैम करन तो क्रीज पर धीमे दौड़ने के चलते आउट हो गए। जिसपर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग नाराज नजर आए।

आसानी से रनआउट हो गए सैम कुरेन

आरसीबी के खिलाफ खेल गए मैच में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिए। जिसके चलते टीम के कप्तान सैम कुरेन को जल्दी बल्लेबाजी करने आना पड़ा। कुरेन और प्रभसिमरन की पार्टनर्शीप अच्छी चल रही थी। इसी बीच 10वें ओवर में सैम कुरेन पिच पर धीमी रफ्तार से दौड़े और आसानी से आउट हो गए।

---विज्ञापन---

जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग

सैम कुरेन के इस विकेट पर वीरेंद्र सहवाग नाराज दिखाई दिए। उन्होंने मैच के बाद क्रिकबज पर कहा कि – “वह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। लेकिन आप 18 करोड़ से अनुभव नहीं खरीद सकते। यह तभी आता है जब आप खेलते हैं, जब आपके बाल सफेद हो जाते हैं जब आप तेज धूप में खेलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि – “हमें लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उसे 18 करोड़ में खरीदा गया था, वह आपको मैच जिताएगा। लेकिन अभी उनके पास वह अनुभव नहीं है। यह खराब चल रहा था, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। आप कप्तान हैं, आपको रुकना चाहिए था, इसे अंतिम ओवरों तक ले जाने की कोशिश करनी थी। लेकिन फिर से, अनुभव की कमी ने उन्हें महंगा कर दिया।

---विज्ञापन---

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं 175 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 21, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें