---विज्ञापन---

IND vs SA: वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका में कौन है ज्यादा मजबूत, जानिए क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसको लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस विश्व कप में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच होने वाला है। इस बार विश्व कप में मैच कराने के फॉर्मेट में बदलाव किया गया […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 30, 2023 23:54
Share :
World Cup 2023
रोहित शर्मा और तेम्बा बावुमा।

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसको लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस विश्व कप में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच होने वाला है। इस बार विश्व कप में मैच कराने के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 अक्टूबर को टकराव होगा। विश्व कप से पहले जान लीजिए दोनों देशों में विश्व कप में किसका पलड़ा भारी है।

आसान टारगेट नहीं है साउथ अफ्रीका

आईसीसी वनडे विश्व कप में दोनों देशों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज किया है, जबकि 2 मैच भारत के नाम रहा है। रिकॉर्ड देखें तो साउथ अफ्रीका भारत से बेहतर है। इससे साफ है कि भारत के लिए साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा। भले ही भारत दो बार विश्व कप अपने नाम कर चुका है, लेकिन साउथ अफ्रीका एक भी वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया है, बावजूद इसके साउथ अफ्रीका भारत के लिए मुश्किल टारगेट होने वाला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी, जानें 1975 से अभी तक के आंकड़े

5 में से 3 मैच अफ्रीका के नाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे विश्व कप का पहला मैच साल 1992 में खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। दोनों के बीच विश्व कप का दूसरा मुकाबला 1999 में इंग्लैंड के होव मैदान पर खेला गया था। इस मैच को भी अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। दोनों देशों के बीच हुए तीसरा मुकाबला भी साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था, जो कि साल 2011 में खेला गया था। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए 2015 में हुए मैच में साउथ अफ्रीका को 130 रनों से हराया था। फिर 2019 के मुकाबले में भी अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी थी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 30, 2023 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें