IND vs PAK Virat Kohli statement: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 स्टेज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के अंतर से मात दे दी। मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 122 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी रहे। श्रीलंका में उमस के बीच खेली गई इस संघर्षपूर्ण पारी के बाद किंग कोहली थके हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद मंगलवार को अगला मैच खेलने की ओर इशारा किया।
ऐसी रही कोहली की पारी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार गर्मी के बीच, कोहली ने वह प्रदर्शन किया जो उनके शानदार करियर के सबसे बेहतरीन शतकों में से एक माना जा सकता है। उन्होंने रिजर्व डे पर भारत की पारी 147/2 पर फिर से शुरू की, और अंत तक टिके रहे। इसके बाद शक्तिशाली विराट कोहली, जिन्हें व्यापक रूप से सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, ने भी थकान महसूस करने की बात कबूल की।
आख़िरकार भारत बनाम पाकिस्तान मैच पहली गेंद फेंके जाने के 32 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले धैर्य की परीक्षा बन गया। हालांकि कोहली पूरी अवधि के दौरान सक्रिय रूप से शामिल नहीं रहे होंगे, लेकिन इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण शारीरिक और मानसिक प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
कोहली ने कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर से कहा, “मैं आपसे इंटरव्यू को छोटा रखने के लिए कहने जा रहा था, मैं बहुत थक गया हूं। मैं उन रनों के लिए जोर लगा रहा था और इसके लिए खुश था, लेकिन मैं सोच रहा था कि मुझे कल दोपहर 3 बजे खेलना होगा। सौभाग्य से, हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, मैंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं इसलिए मुझे पता है कि वापस कैसे आना है और अगले दिन कैसे खेलना है। वहां वास्तव में उमस थी, मैं नवंबर में 35 साल का होने वाला हूं इसलिए मुझे उस रिकवरी का भी ध्यान रखना होगा (हंसते हुए)। मेरी तरफ से मैदानकर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया।’