---विज्ञापन---

IND vs SL: युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका, खतरे में आ गया भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शाम 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी 20 मैच खेलेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। चहल T20 इंटरनेशनल में नए मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। वह भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ टी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 3, 2023 21:19
Share :
ind vs sl yuzvendra chahal Bhuvneshwar Kumar
ind vs sl yuzvendra chahal Bhuvneshwar Kumar

नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शाम 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी 20 मैच खेलेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। चहल T20 इंटरनेशनल में नए मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। वह भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। भुवी के नाम टी 20 इंटरनेशनल में 90 विकेट दर्ज हैं। जबकि युजी ने 71 मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं और वह भुवी के रिकॉर्ड से महज 3 विकेट दूर हैं। यदि चहल इस मैच में 4 विकेट चटका देते हैं तो वह भुवी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जबकि तीन विकेट लेते ही वह बराबरी कर लेंगे। अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी 20 में 90 विकेट से ज्यादा नहीं लिए हैं।

एलीट लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

इसके साथ ही चहल की निगाहें एक और मील के पत्थर पर होंगी। वह गेंदबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल होने से पांच विकेट दूर हैं। इस लिस्ट में वे गेंदबाज शामिल हैं जिनके पास टी20 में घर पर 50 या उससे अधिक विकेट हैं। घर में 35 पारियों में हरियाणा के इस स्पिनर ने 45 विकेट झटके हैं, जिसमें 5 विकेट और दो 4 विकेट हॉल शामिल हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs SL: टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, वनडे सीरीज में यॉर्कर किंग की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से कर सकते हैं वापसी

दिलचस्प बात यह है कि टी20 में एशियाई देशों के बीच चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। चहल ने आखिरी बार नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हिस्सा लिया था जिसमें वह महंगे साबित हुए थे, उन्होंने तीन ओवर में 35 रन के गेंदबाजी आंकड़े के साथ 11.66 की रेट से रन लुटाए थे।

टिम साउदी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम दर्ज है। साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट निकाले हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने 109 मैचों में 128 विकेट निकाले हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। राशिद के नाम 74 मैचों में 122 विकेट दर्ज हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी हैं, जिन्होंने 111 विकेट लिए हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं। टी 20 में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले यही गेंदबाज हैं।

और पढ़िए –IPL 2023: भारतीय क्रिकेट में नई पारी शुरू करने के लिए तैयार सौरव गांगुली, आईपीएल में इस टीम से जुड़ने के संकेत

श्रीलंका के खिलाफ T20I के लिए भारत की टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 03, 2023 03:25 PM
संबंधित खबरें