India vs Australia 2nd ODI Team India Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों से टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 399 रन ठोक डाले। इस शानदार स्कोर के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर दर्ज किया। इस तरह भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में बनाए गए 383 रन के अपने पिछले स्कोर को पीछे छोड़ दिया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 350 से अधिक भारत का सातवां स्कोर था। वहीं वनडे में कुल मिलाकर सातवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। हालांकि टीम इंडिया 1 रन से चूक गई। यदि वह एक रन और बना लेती तो वनडे में सातवीं बार 400 रन जड़ देती। इस तरह भारतीय टीम 7वीं बार 400 रन जड़कर साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6, सूर्यकुमार यादव ने उड़ाईं कैमरून ग्रीन की धज्जियां, ठोक डाले लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो
1⃣0⃣5⃣ runs
9⃣0⃣ balls
1⃣1⃣ fours
3⃣ sixes---विज्ञापन---Shreyas Iyer scored a scintillating hundred and made his #TeamIndia comeback memorable 👏👏
Sit back and enjoy his knock 🎥🔽 #INDvAUS https://t.co/Qs8d65lQes
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
12 साल पहले इसी मैदान पर आया था सर्वोच्च स्कोर
दिलचस्प बात यह है भी कि भारत का सर्वोच्च स्कोर 418/5 इसी मैदान पर आया था। भारतीय टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ये रन जड़े थे। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 219 रन जड़े थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह टीम इंडिया ने 12 साल बाद इतिहास दोहरा दिया।
Indore Centurions from today 💯😎
Special batting display from these two 👌
Describe their partnership in one word ✍️#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ol1PvHa72r
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों पर 200 रनों की शानदार साझेदारी की। गिल 104 और अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल ने 52, ईशान किशन ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 72 और रवींद्र जडेजा ने 13 रन ठोक इस स्कोर को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम