---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘आप मैच देख रहे हैं या खाली सीटें?’ हरभजन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को दिया दो टूक में जवाब

माइकल वॉन ने खाली स्टेडियम पर सवाल किया था। जिसका जवाब भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मजेदार तरीके से दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 12:16
Share :
ODI World Cup 2023 Harbhajan Singh Michael Vaughan India vs Afghanistan
Harbhajan Singh

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला गया। मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नजर आई. बस फिर क्या था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने एक्स पर सवाल पूछते हुए लिखा, ‘दिल्ली में भारत के मुकाबले के दौरान इतनी सीटें क्यों खाली हैं?’

हरभजन सिंह का आया जवाब:

---विज्ञापन---

48 वर्षीय इंग्लिश कप्तान के इस सवाल का जवाब अब भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिया है। उन्होंने एक्स अकाउंट से जवाब देते हुए लिखा है, ‘आप मैच देख रहे हैं या खाली सीटें??’

फैंस भी दे रहे हैं जवाब:

माइकल वॉन का यह सवाल शायद फैंस को भी रास नहीं आ रहा है। एक क्रिकेट प्रेमी ने इसका जवाब देते हुए लिखा है, ‘लॉर्ड्स की अधिकतम क्षमता 31 हजार की है। इस स्टेडियम में भारत के 45 प्रतिशत दर्शक ही पर्याप्त हैं।’

वहीं दूसरे फैन ने जवाब देते हुए लिखा है, ‘स्टेडियम पूरी तरह से भरी हुई है। 50 ओवर के फॉर्मेट में आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि पूरा स्टेडियम पहली ही गेंद से भर जाए।’

भारत को मिली जीत:

बात करें मुकाबले के बारे में तो दिल्ली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इसे 15 ओवर शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छे लय में नजर आए। टीम के लिए रोहित ने जहां 131 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं कोहली ने नाबाद 55 रन का योगदान दिया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें