Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

CSK vs DC: जिस गेंदबाज ने महीनेभर से नहीं खेला एक भी मैच, धोनी ने शानदार जीत के बाद लिया उसका नाम

नई दिल्ली: आईपीएल के 55वें मुकाबले में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज की। बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने कैपिटल्स को 27 रनों से हराया। इस मैच में धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने 167 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 11, 2023 11:42
Share :
CSK vs DC MS Dhoni mitchell santner
CSK vs DC MS Dhoni mitchell santner

नई दिल्ली: आईपीएल के 55वें मुकाबले में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज की। बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने कैपिटल्स को 27 रनों से हराया। इस मैच में धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने 167 रन बनाए, जिसमें आठवें नंबर पर उतरे कप्तान धोनी के 20 रन शामिल रहे। उन्होंने 9 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के जड़कर 222 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। शानदार जीत से गदगद धोनी ने मैच के बाद एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया, जिसने महीनेभर से एक भी मैच नहीं खेला है।

हमें नहीं पता कि अच्छा स्कोर क्या होता है

धोनी ने कहा- विकेट दूसरे हाफ में काफी बदल गया। हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं। हमने सोचा था कि यह धीमा हो जाएगा। हमें नहीं पता कि अच्छा स्कोर क्या होता है। इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंकें, लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें। मुझे लगा कि 166-170 अच्छा स्कोर है, लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला।

और पढ़िए – पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को कह दिया सर, विराट कोहली ने लिए मजे, देखें वीडियो

मैं सैंटनर को पसंद करता

धोनी ने कहा- जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब आ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास खेलने के लिए कुछ गेंदें हों। हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश रहने की जरूरत है। धोनी ने आगे कहा- मैं सैंटनर को पसंद करता, वह ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह सीम को हिट करके अच्छी गति से गेंदबाजी करता है।

सेंटनर ने 8 अप्रैल के बाद से नहीं खेला मैच 

खास बात यह है कि धोनी ने जिस मिचेल सैंटनर का नाम लिया, उसने 8 अप्रैल के बाद से सीएसके के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। सेंटनर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने सुपरजायंट्स के खिलाफ एक विकेट लिया था। सेंटनर ने 3 मैचों में 81 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। दरअसल, उन्हें महीश थीक्षाना के टीम में शामिल होने के बाद से ही जगह नहीं मिल पाई है।

धोनी ने गायकवाड़ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- गायकवाड़ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह कुछ ऐसा है जो एक बार स्कोर करना शुरू कर देता है, तो सहज हो जाता है। उसके पास खेल की अवेयरनैस है। ऐसे लोग कम ही मिलते हैं जो लोग खेल को पढ़ते हैं, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको अपनी टीम में जरूरत होती है।

और पढ़िए – Boxing World Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने दिखाया दम, निशांत, हुसैन और दीपक ने पक्के किए पदक

मुझे ज्यादा मत दौड़ाओ

धोनी ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा- मेरा काम कुछ गेंदों को हिट करना है। मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि मुझे यही करना है। मुझे ज्यादा मत दौड़ाओ। मेरे लिए यह काम कर रहा है। मुझे इस तरह योगदान करने में खुशी हो रही है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 11, 2023 12:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें