---विज्ञापन---

World Cup 2023: एक्शन में BCCI, विश्व कप के बीच इस खिलाड़ी पर लगाया दो साल का बैन

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बीच बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए एक भारतीय खिलाड़ी पर दो साल का बैन लगा दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 13:54
Share :
bcci ban jammu kashmir cricketer vanshaj sharma between world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप 2023 की धूम है। इस बार विश्व कप भारत में ही खेला जा रहा है और टीम इंडिया को इसका प्रबल दांवेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में है और अभी तक खेले सभी पांच मैचों में भारतीय टीम की जीत हुई है। आज भारतीय टीम का छठा मुकाबला इंग्लैंड के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय खिलाड़ी पर एक्शन लिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG ODI World Cup Live Updates: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

---विज्ञापन---

इस खिलाड़ी पर दो साल के लिए लगा बैन

बता दें, बीसीसीआई ने जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा पर दो साल का बैन लगाया है। दरअसल, वंशज पर एक से ज्यादा अलग-अलग जन्मतिथि के कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने का आरोप साबित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “वशंज अब अगले 2 साल तक बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। क्योंकि उन्होंने अलग-अलग जन्मतिथि के कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा किए। उनके बैन की शुरुआत 27 अक्टूबर से हो गई है।”

---विज्ञापन---

अब दो साल का बैन खत्म होने के बाद भी वशंज बीसीसीएल द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में ही हिस्सा ले सकेंगे। फिलहाल वशंज ने बिहार के अंडर-23 में आवेदन किया है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने साल 2021-22 में वशंज को पहली बार पंजीकृत किया था और तभी से बीसीसीआई के पास उनका डाटा मौजूद है। आपकों बता दें, वशंज दो साल का प्रतिबंध करने के बाद सिर्फ बीसीसीआई की सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 29, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें