Kane Williamson: न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते वनडे विश्वकप 2023 से बाहर हो सकते हैं। उनका खेलना नामुमकिन लग रहा है। वह आईपीएल के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए अपने घुटने में चोट लगा बैठे थे। लिहाजा उन्हें आईपीएस से बाहर होना पड़ा। अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने उन्हें एक ट्वीट के जरिए प्यार भेजा है।
बाबर आजम ने किया ये ट्वीट
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने ट्वीट में केन विलियमसन के जल्द से जल्द ठीक होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दमदार वापसी करना। जल्द ठीक हो जाओ केन विलियमसन’। बाबर आजम का ये बयान न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले आया है। बताया जा रहा है कि केन विलियमसन की चोट इतनी गंभीर है कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं।
घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा
आईपीएल में चोटिल होने के बाद केन विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए थे। मंगलवार को स्कैन से पुष्टि हुई कि उन्हें अपने दाएं घुटने का ऑपरेशन करवाना होगा, जिसमें लंबा वक्त लग सकता है। विलियमसन ने कहा, ‘इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतरने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा।’
इस तरह चोटिल हुए थे केन विलियमसन
दरअसल, केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। पहले मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उन्होंने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा था, लेकिन वह बाउंड्री से बाहर चले गए थे और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया था। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। इसके बाद वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे।