नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल बाबर के निजी चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन चैट और वीडियो लीक्स के साथ कहा जा रहा है कि बाबर का साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड से अफेयर है।
बाबर आजम पर लग रहे हैं ये आरोप
दरअसल रविवार की देर रात इंस्टाग्राम पर ईशा राजपूत नाम के हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए। दावा किया गया कि इसमें जो शख्स नजर आ रहा है वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि तुमने जो किया, तुमको वही मिले। कथित रूप से ये बात भी सामने आई है कि बाबर ने गर्लफ्रैंड से कहा कि वह उनके साथ बातचीत जारी रखती हैं तो टीम में उनके बॉयफ्रैंड की जगह बनी रहेगी। बाबर के इन प्राइवेट चैट लीक्स के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। इधर, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने बाबर के चैट लीक्स और स्कैंडल की खबर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फॉक्स क्रिकेट के इस ट्वीट पर पलटवार किया है।
और पढ़िए – फैन हो तो ऐसा…विराट कोहली से मांगा था शतक, कसम पूरी होते ही रचा ली शादी, देखें फोटो
पीसीबी ने तोड़ी चुप्पी
पीसीबी ने बाबर आजम के इस स्कैंडल पर चुप्पी तोड़ दी है। पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से फॉक्स क्रिकेट को जवाब देते हुए लिखा- हमारे मीडिया पार्टनर के रूप में आपने ऐसे निराधार व्यक्तिगत आरोपों को नजरअंदाज करने पर विचार किया होगा, जिन्हें बाबर आज़म ने प्रतिक्रिया के योग्य नहीं समझा।
As our media partner, you might have considered ignoring such unsubstantiated personal allegations which Babar Azam has not deemed worthy of a response. https://t.co/QZFAxbd4QR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2023
पीसीबी के इस ट्वीट के बाद फॉक्स क्रिकेट ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि बाबर ने इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने बस एक फोटो ट्वीट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- खुश होने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता।
और पढ़िए – भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
कप्तानी से हटेंगे बाबर आजम!
कहा जा रहा है कि बाबर को पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद जल्द ही कप्तानी से हटाने का फैसला लिया जा सकता है। पीसीबी जल्द ही रिव्यू मीटिंग के बाद एक बड़ा फैसला ले सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By