---विज्ञापन---

Babar Azam को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, अधिकारियों ने रोका और….

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से जुड़ी एक खबर आमने आई है। शुक्रवार को उन्हें आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के संदेह में रोका गया। जब वह लाहौर में अपनी लग्जरी ऑडी कार से घूमने निकले तभी अधिकारियों ने उन्हें रोका और पूछताछ की। बाबर पर कोई […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 22, 2023 14:51
Share :
Babar Azam breaks traffic rules with Audi car
Babar Azam breaks traffic rules with Audi car

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से जुड़ी एक खबर आमने आई है। शुक्रवार को उन्हें आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के संदेह में रोका गया। जब वह लाहौर में अपनी लग्जरी ऑडी कार से घूमने निकले तभी अधिकारियों ने उन्हें रोका और पूछताछ की। बाबर पर कोई कार्रवाई तो नहीं की गई, लेकिन उन्हें नंबर प्लेट की साइज बढ़ा करने की सलाह जरूर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि नंबर प्लेट के अक्षर काफी छोटे हैं, इसे जल्द बदलवाएं।

और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: ऑरेंज कैप के लिए फाफ-यशस्वी के बीच जंग, देखें रेस में कौन-कौन है शामिल

---विज्ञापन---

क्रिकेट पाकिस्तान ने एक ट्वीट कर बताया है कि ‘आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बाबर की कार पर लगी नंबर प्लेट को देखा था, जिसपर असामान्य रूप से छोटे अक्षरों में नंबर लिखा था और यह सरकार द्वारा निर्धारित मानक आकार के नियमों का पालन नहीं करती। इस मामले पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई और बाबर को उनकी कार की नंबर प्लेट बदलने को कहा गया।’

दरअल, चैकिंग के दौरान अधिकारियों ने बाबर की कार के डॉक्यूमेंट्स चेक किए। जिसमें उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन भी शामिल था। डॉक्यूमेंट की जांच के बाद अधिकारियों ने कार की सेल्फी क्लिक की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वनडे रैंकिंग में नंबर 1 हैं बाबर आजम

बाबर आजम एक बड़े क्रिकेटर हैं। हाल में आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर हैं। वह आगामी संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वह टीम के लिए अनुपलब्ध हैं।

और पढ़िए – KKR vs LSG: नवीन उल हक के ओवर में रिंकू सिंह का तांडव, ठोक डाला 110 मीटर का छक्का, देखें वीडियो

बाबर आजम का क्रिकेट करियर

बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 100 वनडे और104 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 3696 वनडे में 5089 और टी20 में 3485 रन बनाए हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था, जिसमें Babar Azam ने कीवी टीम के खिलाफ 276 न बनाए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 21, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें