---विज्ञापन---

AUS vs WI 1st Test: शतक बनाना चाहते थे ट्रेविस हेड…गेंदबाज ने 99 रन पर ही खेल कर दिया, देखें

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड अनलकी रहे। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें 1 रन की जरूरत थी, लेकिन उसके पहले ही वह बोल्ड हो गए। 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हेड […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 1, 2022 16:34
Share :
AUS vs WI 1st Test Travis Head bowed Kraigg Brathwaite
AUS vs WI 1st Test Travis Head bowed Kraigg Brathwaite

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड अनलकी रहे। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें 1 रन की जरूरत थी, लेकिन उसके पहले ही वह बोल्ड हो गए। 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हेड को क्रेग ब्रेथवेट ने बोल्ड कर शतक बनाने का सपना चकनाचूर कर दिया है।

दरअसल, टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के लिए पारी का 153वां ओवर क्रेग ब्रेथवेट लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर हेड ऑफ की दिशा में कट करके 1 रन बनाना चाहते थे, उन्होंने जैसे ही 1 रन बनाने की कोशिश की तो गेंद बल्ले से लगकर सीधा स्टंप पर जा लगी और बल्लेबाज बोल्ड हो गया। 1 रन से शतक चूकने के बाद ट्रेविड हेड निराश नजर होकर पवेलियन लौटे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPAK vs ENG: चौका मारने घूमा था बल्लेबाज…पड़कर अंदर आई गेंद ने काम तमाम कर दिया, देखें

स्टीव स्मिथ ने बनाई डबल सेंचुरी

वहीं पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (200) ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने 200 रन बनाने के लिए 311 गेंदों का सामना किया है, जबकि ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

क्रीज पर वेस्टइंडीज की जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक 598 रन बनाकर वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए बुलाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक ठोका, वहीं ट्रेविस हेड 99 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। 8 ओवर तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं।

और पढ़िएSuryakumar Yadav को रवि शास्त्री की बड़ी सलाह, अगर ऐसा किया तो ODI में मचा देंगे धमाल

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का लेखा जोखा

इस टेस्ट के पहले दिन डेविड वार्नर 5, उस्मान ख्वाजा 65 और मार्नस लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि स्मिथ अपना शतक पूरा कर चुके थे। आज स्मिथ ने दोहरा शतक पूरा किया और पूरे दिन बल्लेबाजी की। उनके साथ ट्रेविड हेड 99 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए Kraigg Brathwaite ने 2, Jayden Seales ने 1 और Kyle Mayers ने 1 विकेट निकाला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 01, 2022 02:03 PM
संबंधित खबरें