Ishan Kishan: हाल ही में अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था। अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज से ईशान किशन को बाहर रखा गया है। जिसके बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जब टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के पास ज्यादा टी20 मैच नहीं बचे हैं तो क्या ऐसे में ईशान किशन को टीम से बाहर रखना सही है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन खुद ईशान किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। जिसके बाद अब फैंस बोल रहे हैं कि ईशान किशन ने क्रिकेट से छुट्टी लेकर अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है। फिलहाल कोई अपडेट नहीं है कि आखिर कब ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी होगी। अगर आगे भी किसी सीरीज में ईशान किशन की वापसी नहीं होती है तो उनके टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के चांस भी काफी कम हो जाएंगे।
ईशान किशन की वापसी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ईशान किशन को लेकर पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा कि ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम में थे लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में ज्यादा चांस नहीं मिला। इस बात से ईशान किशन काफी नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। वह अभी ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। चयनकर्ता अभी ईशान किशन से भविष्य को लेकर ज्यादा उम्मीद लगा रहे हैं। यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है जहां केएस भरत भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वापसी करेंगे।
👀
---विज्ञापन---– There is an air of intrigue around Ishan Kishan's non-selection and his absence in domestic cricket so far
– Role clarity for Virat Kohli in T20Is
👇https://t.co/lSo9RyY3N7 pic.twitter.com/3Q2sIwz9oC
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 9, 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित करेंगे कप्तानी
अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं और अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। वहीं रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल से भी ज्यादा के समय के बाद वापसी हुई है। जिसके बाद अब रोहित शर्मा की टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करने की संभावना भी बढ़ गई है।