---विज्ञापन---

हार्वर्ड के स्टूडेंट बने बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान, क्लासमेट्स के नाम जानकर कहेंगे- अरे वाह…

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट बन गए हैं। बाबर ने शनिवार को अपनी और क्लासमेट्स की एक तस्वीर साझा कर फैंस को चौंका दिया। बाबर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट की झलक दिखाई गई। तस्वीर में बाबर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 3, 2023 22:16
Share :
Babar Azam Mohammad Rizwan
Babar Azam Mohammad Rizwan

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट बन गए हैं। बाबर ने शनिवार को अपनी और क्लासमेट्स की एक तस्वीर साझा कर फैंस को चौंका दिया। बाबर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट की झलक दिखाई गई। तस्वीर में बाबर को क्लासमेट्स के साथ अपने विचार साझा करते हुए देखा जा सकता है।

फ्रांसिस नगनौ और सीजर अजपिलिकुएटा बने क्लासमेट

तस्वीर के साथ कैप्शन में बाबर ने लिखा- “दुनिया को बदलने के लिए तैयार कुछ विचारशील प्रतिबद्ध लोगों से मिला।” पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन फ्रांसिस नगनौ और चेल्सी फुटबॉल क्लब के कप्तान सीजर अजपिलिकुएटा हार्वर्ड में पाकिस्तान के कप्तान के क्लासमेट हैं।

---विज्ञापन---

एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में लिया है एडमिशन 

बाबर और मोहम्मद रिजवान ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला लिया है। वे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ये प्रोग्राम विशेष रूप से द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स (बीईएमएस) पर केंद्रित है।

https://twitter.com/anngrypakiistan/status/1664901224431247360?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1664901224431247360%7Ctwgr%5E14a5a5c92aaced5e0f7676d44ae45cc2c80d9a07%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketpakistan.com.pk%2Fen%2Fnews%2Fdetail%2Fbabar-azam-shares-picture-of-his-classmates-at-harvard-business-school

31 मई से 3 जून तक बाबर और मोहम्मद रिजवान बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल परिसर में क्लास लेते रहे। क्रिकेटप्रेमियों के अनुसार दोनों क्रिकेटरों द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण पहल से क्रिकेटरों की एक नई पीढ़ी को अपने खेल करियर के साथ-साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 03, 2023 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें