Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) एशेज 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में भी उन्होंने इसी लय को बरकरार रखा और डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ख्वाजा ने इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले 21वें खिलाड़ी बन गए हैं।
एशेज 2023 के टॉप स्कोरर बने ख्वाजा
पांचवें टेस्ट मैच में लंदन में बारिश के कारण खेल रुकने से पहले ख्वाजा और डेविड वार्नर ने सौ से अधिक रन जोड़े।ख्वाजा 130 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि वार्नर 99 गेंदों में 58 रन बनाकर स्थिर रहे, क्योंकि टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवरों में 135 रन बनाए। अपने अर्धशतक के साथ ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छू लिया।
ख्वाजा इस एशेज 2023 में सनसनीखेज फॉर्म में है और मौजूदा श्रृंखला में अग्रणी रन-स्कोरर के रूप में जैक क्रॉली को पीछे छोड़ दिया है। ख्वाजा प्रभावशाली नहीं रहे हैं, लेकिन श्रृंखला के दौरान वह भरोसेमंद रहे हैं। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच को छोड़कर, ख्वाजा ने प्रत्येक टेस्ट मैच की कम से कम एक पारी में 40 रन बनाए हैं।
उस्मान ख्वाजा का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ख्वाजा ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 41 की औसत से 1,350 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच 171 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह 4 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ ख्वाजा ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रनों की दरकार
बता दें कि केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 10 विकेट लेने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन 249 रनों की दरकार है।










