WWE: ट्रिपल एच के एरा में WWE में काफी बदलाव हो चुके हैं. आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी अब यूएस से बाहर भी अच्छा बिजनेस कर रही है. कुछ पुराने इवेंट्स को भी वापस लाया गया है, जिसमें से एक Saturday Night’s Main Event है. यह सिलसिला लगातार जारी है. अब एक और इवेंट की संभावित वापसी कराई जा रही है. बहुत जल्द WWE द्वारा इसकी कंफर्म जानकारी दी जा सकती है. फैंस को बड़ा तोहफा WWE द्वारा मिल सकता है.
WWE में होगी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट की वापसी
खबर यह है कि Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट की 25 साल बाद वापसी हो रही है. PWInsider के अनुसार यह आगामी डील को देखते हुए ESPN में प्रसारित हो सकता है. ट्रेडिशन के हिसाब से देखा जाए तो यूएस में सभी पीएलई पीकॉक पर प्रसारित होते हैं, जिसके इंटरनेशनल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह चलन सितंबर में टूट सकता है. ESPN पर WWE प्रोग्राम की पहली झलक देखने को मिल सकती है. WWE ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार इस महीने के अंत में कंपनी द्वारा Wrestlepalooza को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक अंतिम मैच भी इसी इवेंट में हो सकता है.
There has been discussion within the broadcast industry that the planned added WWE event for 9/20 could end up being an extra, unique event that would air on ESPN as a preview of the type of programming WWE will bring to that new partnership that officially kicks off in April… pic.twitter.com/4DNidmFPAj
— WrestlePurists (@WrestlePurists) August 18, 2025
WWE में जल्द होगा Clash in Paris का आयोजन
WWE में इस समय Clash in Paris की तैयारियां चल रही हैं. आगामी 31 अगस्त को इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन फ्रांस में होने वाला है. Raw और SmackDown में इसका तगड़ा बिल्डअप चल रहा है. WWE द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना के मैच के ऊपर सभी की नज़रें टिकी हैं. लोगन पॉल के साथ उनका फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. इसके अलावा सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. Raw में इसका ऑफिशियल ऐलान किया गया था.
ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिन्हें Triple H की पत्नी Stephanie McMahon खतरनाक थप्पड़ जड़ चुकी हैं, Roman Reigns का भी हुआ हाल बेहाल