WWE Superstar Omos: अप्रैल, 2025 में WWE ने एक ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने लूचा लिब्रे प्रमोशन AAA को खरीदा. इसके बाद से उम्मीद लगाई गई कि फ्यूचर में कुछ अनोखे पल देखने को मिलेंगे. इसकी शुरुआत Triplemania XXXIII के जरिए हो गई है. यह AAA का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है. यहां पर इस बार कई WWE स्टार्स नज़र आए. रेसलिंग का एक छोटा सा इतिहास भी वहां पर रचा गया. आपको बता दें WWE स्टार ओमोस और माइक्रोमैन भी आमने-सामने आए. यह पल बहुत ही जबरदस्त था. रेसलिंग वर्ल्ड में दोनों चर्चा का विषय बन गए हैं.
AAA Triplemania XXXIII में दिखा अनोखा नजारा
शो की शुरुआत में Copa Bardahl मैच देखने को मिला, जिसमें 14 स्टार्स ने हिस्सा लिया. ओमोस ने भी लंबे समय बाद रिंग में वापसी की. उन्होंने अंत में जीत भी दर्ज की. मैच में सबसे छोटे रेसलर्स में से एक का सामना सबसे बड़े रेसलर्स में से एक से हुआ. 3 फुट 3 इंच के माइक्रोमैन और 7 फुट 3 इंच के ओमोस की टक्कर हुई. दोनों की भिड़ंत देखने के लिए दर्शकों को अपनी जगह से खड़ा होना पड़ा. ओमोस को तो पता ही नहीं चला कि उनके पांव में कौन मार रहा है. जब उन्होंने नीचे की तरफ देखा तब उन्हें माइक्रोमैन दिखाई दिए. ओमोस ने माइक्रोमैन को लात मारकर धराशाई भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने छोटे रेसलर को दोनों हाथों में उठाकर रिंग के बाहर भी फेंक दिया. रेसलिंग वर्ल्ड में इस तरह के नजारे फैंस को बहुत कम देखने को मिलते हैं. इस बार ओमोस और माइक्रोमैन ने पूरा मेला लूट लिया.
7-foot 3 OMOS vs. 3-foot 3 Microman! Who will win this showdown?! 😲
— WWE (@WWE) August 17, 2025
WATCH HERE ▶️: https://t.co/BN8ycjEj2P pic.twitter.com/qpi8jfLjKl
WWE सुपरस्टार ओमोस को मिली सफलता
WWE में पिछले साल अप्रैल में ओमोस ने अंतिम मैच लड़ा था. वह आंद्रे द जायंट मेमोरियल मैच में नज़र आए थे. इस साल जनवरी में उन्होंने प्रो-रेसलिंग NOAH में अपना दम दिखाया. पिछले कुछ महीनों में उनके रेसलिंग फ्यूचर को लेकर कई बातें सामने आईं. ओमोस ने जबरदस्त वापसी कर सभी को जवाब दे दिया है. अब ऐसा लगता है कि AAA में उनकी तगड़ी बुकिंग की जाएगी. आपको बता दें ओमोस और माइक्रोमैन ने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी है. दोनों के स्टेयरडाउन को पहले 24 घंटों मे WWE सोशल प्लेटफॉर्म पर 120 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. WWE को इनकी वजह से छप्परफाड़ फायदा हुआ है. ट्रिपल एच जरूर इस बात से बहुत खुश हुए होंगे.
The Omos and Microman interaction last night at Triplemania has accumulated over 120 MILLION views across WWE social platforms in the first 24 hours. pic.twitter.com/rpNbXwAl0j
— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 18, 2025
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar vs John Cena संभावित मैच में जोड़ी जाएगी बड़ी शर्त, WWE के मास्टर प्लान का हुआ खुलासा