---विज्ञापन---

WWE

WWE Raw रिजल्ट्स, 18 August, 2025: Roman Reigns ने वापसी कर मचाई खलबली, प्रेग्नेंसी के कारण दिग्गज ने छोड़ा टाइटल

WWE Raw में एक बार फिर तगड़ा एक्शन देखने को मिला. WWE ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 19, 2025 08:13
WWE Raw

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक शो में काफी मजेदार चीजें देखने को मिली. जबरदस्त एक्शन के साथ Clash in Paris को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने एक बार फिर बवाल मचाया. विमेंस डिवीजन ने भी गजब का काम किया. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी शो को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. मेन इवेंट में खतरनाक मैच हुआ, जिसमें खूब तबाही मची. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

सैथ रॉलिंस का सैगमेंट

शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने की. पॉल हेमन ने ग्रुप के सभी स्टार्स की तारीफ की. इसके बाद सैथ रॉलिंस बोलने ही वाले थे लेकिन जे उसो ने एंट्री की. जे ने अपनी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह पॉल हेमन की धमकियों से थक गए हैं. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर का मजाक उड़ाया और शो में उनकी हालत खराब करने का दावा किया. हेमन ने कहा कि उनके खिलाड़ी उसो से नहीं डरते हैं.

---विज्ञापन---

इयो स्काई का मैच और पेंटा का मैच

शो में इयो स्काई का मुकाबला राकेल रॉ़ड्रिगेज के साथ हुआ. रॉ़ड्रिगेज का साथ देने के लिए रॉक्सन परेज भी थीं. इयो और राकेल ने फैंस को अच्छा मैच दिया. मैच का अंत भी गजब का रहा. राकेल ने इयो को रिंगपोस्ट पर पटका. हालांकि, इयो को इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने ओवर द मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद रॉक्सन और राकेल ने स्काई पर हमला किया. स्काई को बचाने के लिए रिया रिप्ली ने एंट्री की.

---विज्ञापन---

शो में पेंटा का मुकाबला ज़ेवियर वुड्स के साथ हुआ. शुरुआत में पेंटा का दबदबा देखने को मिला. वुड्स ने भी वापसी करते हुए पेंटा को करारा जवाब दिया. मैच में एक समय पर वुड्स ने पूरा कंट्रोल पेंटा के ऊपर हासिल कर लिया था. कोफी किंग्सटन ने भी मैच में दखलअंदाजी की. हालांकि, पेंटा ने ग्रेसन वॉलर और कोफी को डाइव लगाकर गिरा दिया. अंत में पेंटा ने वुड्स को मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की.

टैग टीम मैच और बैकी लिंच का मैच

शो में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का मुकाबला ड्रेगन ली और मिस्टर इगुआना के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. रिंगसाइड पर मौजूद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी ली और इगुआना का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अंत में बैलर और मैकडॉना ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद मिस्टीरियो ने ड्रेगन ली को अनाउंस टेबल पर लिटाया. हालांकि, AAA मेगा चैंपियन वाइकिंगो ने आकर मिस्टीरियो पर हमला कर दिया. वाइकिंगो ज्यादा देर तक हावी नहीं हो पाए. जजमेंट डे ने उनकी बुरी हालत कर दी.

बैकी लिंच ने नटालिया के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. नटालिया ने मुकाबले की शुरुआत में डॉमिनेट किया. नटालिया ने मैच में आठ साल का सूखा खत्म करने की पूरी कोशिश की. मैच में बैकी ने मैक्सिकन डुप्री और टोजावा पर भी हमला किया. अंत में बैकी ने नटालिया को ऑर्मबार लॉक में फंसाया. नटालिया ने इसके बाद टैप आउट कर लिया. इस तरह बैकी ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया. मैच खत्म होने के बाद भी बैकी ने बवाल मचाया. उनकी हालत खराब करने के लिए निकी बैला ने एंट्री की. उन्होंने नटालिया और ड्रुपी को बचाया.

नेओमी का सैगमेंट

एडम पीयर्स ने रिंग में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नेओमी को बुलाया. नेओमी ने कहा कि उन्हें अपना टाइटल छोड़ना होगा. उन्होंने बताया कि सभी विमेंस को एक आदमी को धन्यवाद कहना होगा जिनका नाम जिमी उसो है. नेओमी ने कहा कि ब्लडलाइन जारी है. नेओमी ने बताया कि प्रेग्नेंसी के कारण वह टाइटल छोड़ रही हैं. उन्होंने रोस्टर में मौजूद सभी विमेंस को धमकी दी और उन्हें नौ महीने का समय दिया. नेओमी ने कहा कि वापसी के बाद जो भी चैंपियन रहेगा वह उनकी हालत खराब करेंगी.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच एक्सट्रीम रूल्स मैच हुआ. मैच में दोनों स्टार्स ने अपनी सारी हदें पार की. साथ ही साथ कुछ हथियारों का इस्तेमाल भी किया. ब्रेकर के रफ्तार भरे मूव्स का उसो ने अच्छा जवाब दिया. दोनों ने चेयर का भी खूब प्रयोग किया. ब्रेकर ने जे की बीच-बीच में बुरी हालत खराब की. ब्रॉन्सन रीड ने भी मैच में दखल देकर उसो को खूब ध्यान भटकाया. एलए नाइट ने एंट्री की और रीड को लेडर्स पर पटक दिया.

सैथ रॉलिंस भी आए. वहां से चीजें काफी बिगड़ गईं. रॉलिंस ने उसो को पेडिग्री लगाई. सीएम पंक ने एंट्री की. पंक और नाइट ने रॉलिंस को रिंग से बाहर फेंका. रॉलिंस ने आकर पंक को धक्का दिया, जिस वजह से नाइट टेबल पर पटक गए. ब्रेकर ने रिंगसाइड में जे को स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया. रेंस ने आकर ब्रॉन को स्पीयर दिया. उन्होंने रीड को सुपरमैन पंच लगाया. जे ने इसके बाद ब्रेकर को सुपर किक और उसो स्प्लैश लगाकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:- WWE करियर पर लटकी है तलवार! फिर भी Roman Reigns से मैच लड़ने के देख रहे सपने, दिग्गज ने जताई इच्छा

First published on: Aug 19, 2025 08:13 AM

संबंधित खबरें