Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक शो में काफी मजेदार चीजें देखने को मिली. जबरदस्त एक्शन के साथ Clash in Paris को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने एक बार फिर बवाल मचाया. विमेंस डिवीजन ने भी गजब का काम किया. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी शो को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. मेन इवेंट में खतरनाक मैच हुआ, जिसमें खूब तबाही मची. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने की. पॉल हेमन ने ग्रुप के सभी स्टार्स की तारीफ की. इसके बाद सैथ रॉलिंस बोलने ही वाले थे लेकिन जे उसो ने एंट्री की. जे ने अपनी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह पॉल हेमन की धमकियों से थक गए हैं. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर का मजाक उड़ाया और शो में उनकी हालत खराब करने का दावा किया. हेमन ने कहा कि उनके खिलाड़ी उसो से नहीं डरते हैं.
It's open mic night with @HeymanHustle in Philly! 😅 pic.twitter.com/rTI3ymXYAs
— WWE (@WWE) August 19, 2025
इयो स्काई का मैच और पेंटा का मैच
शो में इयो स्काई का मुकाबला राकेल रॉ़ड्रिगेज के साथ हुआ. रॉ़ड्रिगेज का साथ देने के लिए रॉक्सन परेज भी थीं. इयो और राकेल ने फैंस को अच्छा मैच दिया. मैच का अंत भी गजब का रहा. राकेल ने इयो को रिंगपोस्ट पर पटका. हालांकि, इयो को इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने ओवर द मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद रॉक्सन और राकेल ने स्काई पर हमला किया. स्काई को बचाने के लिए रिया रिप्ली ने एंट्री की.
You've got a friend in MAMI! 🤗 pic.twitter.com/u8o24gHcxN
— WWE (@WWE) August 19, 2025
शो में पेंटा का मुकाबला ज़ेवियर वुड्स के साथ हुआ. शुरुआत में पेंटा का दबदबा देखने को मिला. वुड्स ने भी वापसी करते हुए पेंटा को करारा जवाब दिया. मैच में एक समय पर वुड्स ने पूरा कंट्रोल पेंटा के ऊपर हासिल कर लिया था. कोफी किंग्सटन ने भी मैच में दखलअंदाजी की. हालांकि, पेंटा ने ग्रेसन वॉलर और कोफी को डाइव लगाकर गिरा दिया. अंत में पेंटा ने वुड्स को मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की.
FLY PENTA FLY pic.twitter.com/7sd6fdtmIc
— WWE (@WWE) August 19, 2025
टैग टीम मैच और बैकी लिंच का मैच
शो में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का मुकाबला ड्रेगन ली और मिस्टर इगुआना के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. रिंगसाइड पर मौजूद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी ली और इगुआना का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अंत में बैलर और मैकडॉना ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद मिस्टीरियो ने ड्रेगन ली को अनाउंस टेबल पर लिटाया. हालांकि, AAA मेगा चैंपियन वाइकिंगो ने आकर मिस्टीरियो पर हमला कर दिया. वाइकिंगो ज्यादा देर तक हावी नहीं हो पाए. जजमेंट डे ने उनकी बुरी हालत कर दी.
The Judgment Day keeps on WINNING! pic.twitter.com/2sVzy9CACY
— WWE (@WWE) August 19, 2025
बैकी लिंच ने नटालिया के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. नटालिया ने मुकाबले की शुरुआत में डॉमिनेट किया. नटालिया ने मैच में आठ साल का सूखा खत्म करने की पूरी कोशिश की. मैच में बैकी ने मैक्सिकन डुप्री और टोजावा पर भी हमला किया. अंत में बैकी ने नटालिया को ऑर्मबार लॉक में फंसाया. नटालिया ने इसके बाद टैप आउट कर लिया. इस तरह बैकी ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया. मैच खत्म होने के बाद भी बैकी ने बवाल मचाया. उनकी हालत खराब करने के लिए निकी बैला ने एंट्री की. उन्होंने नटालिया और ड्रुपी को बचाया.
THE MAN has met her MATCH! pic.twitter.com/orDLLyL9Xs
— WWE (@WWE) August 19, 2025
नेओमी का सैगमेंट
एडम पीयर्स ने रिंग में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नेओमी को बुलाया. नेओमी ने कहा कि उन्हें अपना टाइटल छोड़ना होगा. उन्होंने बताया कि सभी विमेंस को एक आदमी को धन्यवाद कहना होगा जिनका नाम जिमी उसो है. नेओमी ने कहा कि ब्लडलाइन जारी है. नेओमी ने बताया कि प्रेग्नेंसी के कारण वह टाइटल छोड़ रही हैं. उन्होंने रोस्टर में मौजूद सभी विमेंस को धमकी दी और उन्हें नौ महीने का समय दिया. नेओमी ने कहा कि वापसी के बाद जो भी चैंपियन रहेगा वह उनकी हालत खराब करेंगी.
Whoever is champion when Naomi returns will PROCEED WITH CAUTION! ⚠️ pic.twitter.com/y8kdgcfrrT
— WWE (@WWE) August 19, 2025
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच एक्सट्रीम रूल्स मैच हुआ. मैच में दोनों स्टार्स ने अपनी सारी हदें पार की. साथ ही साथ कुछ हथियारों का इस्तेमाल भी किया. ब्रेकर के रफ्तार भरे मूव्स का उसो ने अच्छा जवाब दिया. दोनों ने चेयर का भी खूब प्रयोग किया. ब्रेकर ने जे की बीच-बीच में बुरी हालत खराब की. ब्रॉन्सन रीड ने भी मैच में दखल देकर उसो को खूब ध्यान भटकाया. एलए नाइट ने एंट्री की और रीड को लेडर्स पर पटक दिया.
सैथ रॉलिंस भी आए. वहां से चीजें काफी बिगड़ गईं. रॉलिंस ने उसो को पेडिग्री लगाई. सीएम पंक ने एंट्री की. पंक और नाइट ने रॉलिंस को रिंग से बाहर फेंका. रॉलिंस ने आकर पंक को धक्का दिया, जिस वजह से नाइट टेबल पर पटक गए. ब्रेकर ने रिंगसाइड में जे को स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया. रेंस ने आकर ब्रॉन को स्पीयर दिया. उन्होंने रीड को सुपरमैन पंच लगाया. जे ने इसके बाद ब्रेकर को सुपर किक और उसो स्प्लैश लगाकर जीत हासिल की.
OTC1 is here in Philly! ☝️ pic.twitter.com/sHwPtpS9Lu
— WWE (@WWE) August 19, 2025
OTC1 challenges Bronson Reed at Clash in Paris! 🇫🇷 pic.twitter.com/C7yFRBaH0M
— WWE (@WWE) August 19, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE करियर पर लटकी है तलवार! फिर भी Roman Reigns से मैच लड़ने के देख रहे सपने, दिग्गज ने जताई इच्छा