TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Raw Results, 22 दिसंबर, 2025: John Cena का बना भद्दा मजाक, मेन इवेंट में दिग्गजों की शर्मनाक हार

WWE Raw का शो इस हफ्ते धमाकेदार रहा. एपिसोड में खतरनाक एक्शन देखने को मिला और सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया आइए जानते हैं कि रेड ब्रांड में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ.

WWE Raw Result

WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर शानदार मैच देखने को मिला. आपको बता दें क्रिसमस की वजह से इस शो को पिछले हफ्ते ही रिकॉर्ड कर लिया गया था. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

रिया रिप्ली का मैच

रिया रिप्ली का मुकाबला ओस्का के साथ हुआ. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों स्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. रिंग के बाहर भी दोनों ने एक्शन दिखाया. कायरी सेन ने रिप्ली का ध्यान भटकाने की कोशिश की. मैच का अंत शानदार रहा. सेन ने रिया को टॉप रोप से गिरा दिया. इयो स्काई ने वहां पर एंट्री की. उन्होंने सेन पर हमला किया. सेन ने बाद में स्काई को एप्रन पर गिरा दिया. वहां पर रिया का ध्यान भटक गया. इसका फायदा ओस्का ने उठाया. उन्होंने रिया के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली.

---विज्ञापन---

बैकी लिंच का सैगमेंट

Survivor Series: WarGames के बाद बैकी लिंच की वापसी देखने को मिली. बैकी लिंच ने मैक्सिकन डुप्री और रेफरी जेसिका कार पर निशाना साधा. उन्होंने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा. इसके बाद डुप्री ने एंट्री की. उन्होंने बैकी का मजाक उड़ाया और कहा कि वो उन्हें तीन बार हरा चुकी हैं. इसके बाद बैकी ने डुप्री पर अटैक किया. मैक्सिकन ने पलटवार करते हुए बैकी की एंकल लॉक से हालत खराब कर दी.

---विज्ञापन---

जे’वान इवांस का मैच

शो में जे’वान इवांस का मुकाबला रायो अमेरिकानो के साथ हुआ. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. इवांस ने एक बार फिर सभी का दिल जीता. मुकाबले में उनका ही ज्यादा दबदबा देखने को मिला. इवांस ने मैच के अंत में ओजी कटर मूव अमेरिकानो को लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

निकी बैला का सैगमेंट

निकी बैला ने अनाउंस टेबल पर धमाकेदार प्रोमो दिया. उन्होंने सभी को अपनी उपलब्धियां गिनाई. बैला ने कहा कि वो हॉल ऑफ फेमर हैं. उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर पर भी निशाना साधा. बैला ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्टेफनी के टाइटल रन का अंत कर देंगी. बैला का इस बार नया लुक देखने को मिला. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में खास प्रोमो दिया.

बेली का मुकाबला

बेली का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाया और सभी का दिल जीता. लायरा वैल्किरिया और राकेल रॉड्रिगेज ने भी मैच में दखलअंदाजी की. लिव मॉर्गन ने भी परेज की सहायता करने की कोशिश की. लिव ने रेफरी का ध्यान भटकाया. रिंग के बाहर लायरा ने राकेल और लिव को धराशाई किया. इसका फायदा बेली ने उठाया. उन्होंने रॉक्सन को फ्लाइंग एल्बो देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.

गुंथर का सैगमेंट

WWE यूनिवर्स ने इस बार भी गुंथर को खूब बू किया. गुंथर ने जॉन सीना के ऊपर मिली जीत के बारे में बात की. द रिंग जनरल ने सीना का मजाक बनाया और उनके लिए कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया. सीएम पंक बाहर आए. गुंथर के साथ उनका स्टेयरडाउन हुआ. रे मिस्टीरियो ने भी गुंथर को खूब घूरा.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में सीएम पंक और रे मिस्टीरियो का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. ब्रॉन ब्रेकर ने मैच में दखलअंदाजी की कोशिश की. मैच के अंत में रे मिस्टीरियो टॉप रोप पर मूव लगाने गए. थ्योरी ने उन्हें नीचे गिरा दिया. इसके बाद थ्योरी ने मिस्टीरियो को स्टॉम्प मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. पंक और ब्रेकर के बीच ब्रॉल हुआ. दोनों के बीच में थ्योरी भी आ गए. थ्योरी को पंक ने रिंग के बाहर कर दिया. इसका फायदा ब्रेकर ने उठाया और पंक को खतरनाक स्पीयर दे दिया.

ये भी पढ़ें:-‘Cody Rhodes की सफलता के पीछे मेरा हाथ’- इंजर्ड स्टार ने WWE चैंपियन को लेकर किया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---