TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE ने 2025 के 25 सबसे यादगार पलों की लिस्ट की जारी, जानिए किसे मिला पहला स्थान

WWE में 2025 में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली हैं. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा है. WWE ने अब बेस्ट मोमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है.

WWE ने किया बड़ा खुलासा

WWE Best Moments: 2025 में WWE में कई खास चीजें देखने को मिली हैं. बिजनेस के मामले में कंपनी ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी है. सऊदी अरब के साथ भी बड़ी डील हुई है. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर ने फैंस के बीच उत्साह बनाए रखा. उनके कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले. खैर अब WWE ने 2025 के टॉप-25 बेस्ट मोमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुछ खतरनाक चीजें भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि पहले नंबर पर कंपनी ने किसे रखा हुआ है.

WWE ने जॉन सीना को दिया पहला स्थान

क्रिएटिव टीम के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. ट्रिपल एच की बुकिंग विवादों के घेरे में रही. इसके बावजूद कुछ कहानियों ने सभी का दिल जीत लिया. जॉन सीना ने फरवरी में हुए WWE Elimination Chamber में द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. WWE ने सीना के हील टर्न को पहला रैंक दिया है. सीना ने अपने करियर में हमेशा बतौर बेबीफेस ही काम किया था. अपने रिटायरमेंट टूर में उन्होंने बड़ा कदम उठाया. उनका रॉक के साथ जाना बहुत बड़ा पल था. एक बुरी चीज ये रही कि रॉक इसके बाद WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए.

---विज्ञापन---

जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा. कंपनी ने इसे तीसरे रैंक पर रखा है. वहीं सैथ रॉलिंस के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को दूसरा स्थान दिया गया है. रेसलमेनिया 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता था. इसे कंपनी ने चौथा स्थान दिया है. कुछ महीने पहले 10 साल बाद WWE में एजे ली ने वापसी की. WWE ने इसे पांचवें नंबर पर रखा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-इंजरी से जूझ रहे WWE के मेगास्टार की वापसी पर मंडराया खतरा, रिपोर्ट में आई दिल तोड़ने वाली खबर

जॉन सीना ने कब लड़ा अपना रिटायरमेंट मैच?

जॉन सीना अब WWE से रिटायर हो चुके हैं. हाल ही में 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा. गुंथर ने उन्हें टैपआउट के जरिए करारी हार दी. मैच के बाद सभी ने सीना को ट्रिब्यूट दिया. कोडी रोड्स और सीएम पंक ने रिंग में आकर अपना टाइटल सीना को दिया. ट्रिपल एच ने भी उन्हें गले लगाया. सीना अंत में अपने इन-रिंग गियर को उतारकर वहां से बैकस्टेज गए.

ये भी पढ़ें:-John Cena को रिटायर करने के बाद WWE में Gunther किसे बनाएंगे अपना अगला शिकार? खुद दिए बड़े संकेत


Topics:

---विज्ञापन---