---विज्ञापन---

WWE

WWE में होगी The Undertaker की धमाकेदार ‘वापसी’, बड़े शो से पहले रहस्यमयी पोस्ट डालकर मचाया तहलका

WWE Raw से पहले द अंडरटेकर ने एक गुप्त संदेश देकर सभी को हैरान कर दिया है. ऐसा लगता है कि वो आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में कुछ बड़ा करने वाले हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 8, 2025 14:29
क्या WWE Raw में आएंगे द अंडरटेकर?

The Undertaker: WWE से कुछ साल पहले द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले लिया था. तीन दशक तक उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया. आज भी वो चर्चा में बने रहते हैं. टेकर जब भी रिंग में आते हैं, तो दर्शकों की इनर्जी दोगुनी हो जाती है. डेडमैन अभी भी अपनी उपस्थिति WWE टीवी पर देते रहते हैं. खैर ऐसा लगता है कि वो आगामी Raw के एपिसोड में कुछ बड़ा करने वाले हैं. उन्होंने शो से पहले एक रहस्यमयी पोस्ट डालकर सभी को हैरान कर दिया है. उनके प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए हैं.

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने क्या कहा?

द अंडरटेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर तहलका मचा दिया है. आपको बता दें टेकर ने 2020 में हुए WrestleMania 36 में अपना आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था. दोनों के बीच धमाकेदार बोनयार्ड मैच हुआ था. टेकर ने अब इस मुकाबले की कुछ मिस्ट्री तस्वीरें पोस्ट की हैं. इंस्टाग्राम पर टेकर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें एक गुप्त संदेश था. उनके संदेश को देखकर लगता है कि एजे स्टाइल्स भी इसमें किसी ना किसी रूप से शामिल हैं. टेकर की वजह से रेड ब्रांड के आगामी एपिसोड को लेकर रोमांच बढ़ गया है. अगर डेडमैन ने वहां पर एंट्री की, तो फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. टेकर ने कैप्शन में लिखा,“कल का आगमन भले ही नॉर्मल लगे, फिर भी इसका अनावरण अद्भुत है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा, बेटे के अंतिम मैच को लेकर WWE को लगाई लताड़

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में द अंडरटेकर ने किया था ऐलान

सितंबर में Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर द अंडरटेकर ने सरप्राइज एंट्री की थी. उन्होंने आकर फैंस के बीच बैठीं स्टेफनी मैकमैहन से मुलाकात की. टेकर ने मैकमैहन से अपने पुराने रिलेशन के बारे में बात की. अंत में उन्होंने बताया कि स्टेफनी 2026 WWE हॉल ऑफ फेम क्लास की पहली सदस्य होंगी. टेकर की बात सुनकर स्टेफनी चौंक गई थीं. थोड़ी देर बाद उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे.

ये भी पढ़ें:-3 युवा WWE स्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का मैच 2026 में Triple H ने जरूर कराना चाहिए


First published on: Dec 08, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.