---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज Roman Reigns के लिए आज का दिन है बहुत खास, 15 साल पहले उठाया था ये कदम, आज बन चुके हैं ‘GOAT’

WWE में रोमन रेंस अभी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। 15 साल पहले तक उन्हें कोई नहीं जानता था और एक फैसले ने उनके करियर को पूरी तरह बदल दिया। आज ही उनका टीवी डेब्यू हुआ था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 20, 2025 08:30
Roman Reigns, WWE
रोमन रेंस के लिए ये दिन है खास

Roman Reigns: रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। कई सारे फैंस उन्हें GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) मानते हैं। रोमन आज इतना लोकप्रिय नाम हैं, क्योंकि उन्होंने 15 साल पहले अपने करियर का सबसे अच्छा फैसला किया था और बड़ा कदम उठाया था। रोमन पहले फुटबॉल खेला करते थे और बाद में उन्होंने रेसलिंग में कदम रखा। इसने उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई।

रोमन रेंस ने 15 साल पहले किया था रेसलिंग करियर शुरू

रोमन रेंस ने फुटबॉल में अपना करियर बनाने का फैसला किया था लेकिन एक चोट ने सबकुछ बदल दिया। उन्हें इस खेल से रिटायरमेंट लेना पड़ा और इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की लगेसी आगे बढ़ाने का फैसला किया। रोमन ने रेसलिंग में कदम रखा और 2010 में WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

---विज्ञापन---

आज का दिन क्यों है खास?

रोमन रेंस 15 साल पहले आज ही टीवी पर बतौर रेसलर पहली बार नजर आए थे। उन्होंने 19 अगस्त (भारत में 20) को रोमन लीकी नाम से डेब्यू किया था और 15 मेंबर बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। वो इसे जीतने में असफल रहे। उन्होंने लीकी नाम का उपयोग करना जारी रखा और रोमन हटा दिया। FCW में वो माइक डालटन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। पहले रेसलिंग में आने का उनका मन नहीं था लेकिन इसी ने आगे जाकर उनका करियर बदल दिया।

---विज्ञापन---

रोमन रेंस WWE में रहे हैं खूब सफल

रोमन रेंस ने FCW के बाद दिसंबर 2011 में अपना NXT डेब्यू किया। Survivor Series 2012 में रोमन ने मेन रोस्टर पर कदम रखा, जब वो द शील्ड के सदस्य के रूप में आए। रोमन ने इतने सालों में खूब सफलता हासिल की है और चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। वो 4 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और उन्होंने 2 बार यूनिवर्सल टाइटल भी जीता। रोमन एक-एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे। रोमन ने मौजूदा समय के अपने सबसे बड़े दुश्मन सैथ रॉलिंस के साथ सालों पहले टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच समेत कई दिग्गजों को हराया है।

ये भी पढ़ें:- फेमस WWE स्टार की प्रेग्नेंसी की घोषणा पर Triple H हुए भावुक, Roman Reigns के भाई को गले लगाकर जताई खुशी

First published on: Aug 20, 2025 08:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.