Brock Lesnar vs John Cena: WWE SummerSlam 2025 का अंत बहुत ही शानदार अंदाज में हुआ. नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. जबरदस्त मुकाबले में कोडी ने टाइटल अपने नाम किया. अंत में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया. अब आने वाले महीनों में लैसनर और सीना का एक अंतिम मैच होना लगभग तय है. WWE ने जरूर इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया होगा. खैर अब लैसनर और सीना के संभावित आगामी मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच होगा खतरनाक मैच!
जॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इस दौरान वह अपने पुराने कुछ दुश्मनों का सामना कर रहे हैं. रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक से उनकी टक्कर हो चुकी है. अब ब्रॉक लैसनर के साथ सीना का मैच होगा. यह भी उनके रिटायरमेंट टूर का हिस्सा है. ट्रिपल एच कह चुके हैं कि सीना के अनुरोध पर ही लैसनर को वापस लाया गया है. सीना और लैसनर के बीच मैच की तारीख और जगह अभी कंफर्म नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं.
Boozer की रिपोर्ट के अनुसार WWE की क्रिएटिव टीम ने ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच आखिरी मुकाबले के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. दोनों की टक्कर एक गिमिक मुकाबले में हो सकती है. जिन दो शर्तों पर विचार किया जा रहा है वह नो होल्ड्स बार्ड और लास्ट मैन स्टैंडिंग हैं. इन दोनों में से किसी एक शर्त का मुकाबले में जुड़ना तय है.
🚨 A “Last Man Standing” stipulation has reportedly been pitched for the upcoming match between John Cena and Brock Lesnar 👀🔥
(Boozer Rasslin) pic.twitter.com/oMqMcUEUl8---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) August 17, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में होगा बड़ा मैच
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में नज़र आएंगे. उनका मुकाबला लोगन पॉल के साथ तय किया गया है. दोनों के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच देखने को मिलेगा. सीना के पास अब टाइटल नहीं है. देखना होगा कि वह पॉल के खिलाफ जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वापसी के लिए स्टेज सेट, खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, स्पीयर से मचेगा बवाल!