---विज्ञापन---

WWE

WWE करियर पर लटकी है तलवार! फिर भी Roman Reigns से मैच लड़ने के देख रहे सपने, दिग्गज ने जताई इच्छा

जैफ हार्डी WWE के दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने कई सारे बड़े रेसलर्स का सामना करके उन्हें हराया। अब उन्होने रोमन रेंस समेत अलग-अलग स्टार्स से करियर खत्म होने से पहले लड़ने की इच्छा जताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 18, 2025 19:38
Roman Reigns, WWE
रोमन रेंस से मैच चाहते हैं WWE दिग्गज

Jeff Hardy Wants Roman Reigns Match: WWE दिग्गज जैफ हार्डी के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो इस समय TNA के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने WWE में सालों तक काम किया है। जैफ 47 साल के हो गए हैं और वो अपने रेसलिंग करियर को खत्म करने के बेहद करीब हैं। जैफ के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के चांस कम हैं, क्योंकि उनका पिछला रन विवादित रहा था। इसी वजह से उनके WWE करियर पर तलवार लटकी है। इसके बावजूद वो रोमन रेंस समेत कुछ रेसलर्स से लड़ने के सपने देख रहे हैं।

जैफ हार्डी ने WWE में रोमन रेंस से लड़ने की जताई इच्छा

‘मेरे पास पूरी लिस्ट है, जिनसे मैं भविष्य में लड़ना चाहूंगा। मुझे पता है कि AEW के MJF उनमें से एक हैं। रोमन रेंस का नाम जरूर होगा। मैं कई बार उनका नाम लेता था। वो रेसलिंग जगत के बहुत बड़े नाम हैं। ऑरेंज कैसिडी के साथ मैंने कभी काम नहीं किया और वो भी एकदम अलग हैं। इसी वजह से MJF, ऑरेंज कैसिडी और रोमन रेंस वो नाम होंगे। कोडी रोड्स भी एक शानदार चुनाव रहेंगे, क्योंकि वो अभी इस दुनिया के सबसे बड़े रेसलर हैं।’

---विज्ञापन---

रोमन से लड़ने की इच्छा पर क्या बोले जैफ?

जैफ हार्डी ने रोमन रेंस की भी मुख्य रूप से बात की और वो चाहते हैं कि रोमन से उनका रिटायरमेंट मैच हो। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरे अकेले की बात होती है, तो रोमन रेंस से भिड़ंत मेरे आखिरी मैच के लिए शानदार विकल्प होगा। वो इतने सालों तक चैंपियन थे और वो चीजों को अलग लेवल पर लेकर गए थे।’

---विज्ञापन---

जैफ हार्डी के पास इन सभी रेसलर्स से लड़ने का था मौका

जैफ हार्डी ने भले ही AEW में कुछ साल तक काम किया लेकिन MJF और ऑरेंज कैसिडी के साथ रिंग शेयर करने का मौका उन्हें नहीं मिला। जैफ का अभी भी रोमन के खिलाफ टीवी पर मैच नहीं हो पाया। एक मौके पर लग रहा था कि उनके बीच मैच देखने को मिलेगा लेकिन बाद में जैफ को WWE से रिलीज कर दिया। कोडी रोड्स और जैफ हार्डी के बीच रिंग में कुछ मौकों पर भिड़ंत हुई है लेकिन अब दोनों ही अलग लेवल पर चले गए हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट की 25 साल बाद होगी वापसी, नई डील के तहत फैंस को मिलेगा तोहफा!

First published on: Aug 18, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें