---विज्ञापन---

WWE

रेड बिकिनी, कातिल अदाएं, WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखकर आप भी कहेंगे WOW

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के बेटी एथलेटिक में जबरदस्त काम कर रही हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक खास वीडियो डाला है, जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 22, 2025 09:33
ब्रॉक लैसनर और उनकी बेटी

Brock Lesnar Daughter: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया. दो साल बाद WWE रिंग में उन्होंने एंट्री की. लैसनर ने आकर दिग्गज जॉन सीना को एफ-5 लगाया. खैर लैसनर की बेटी मया लैसनर भी अब धीरे-धीरे अपना नाम बना रही हैं. वह अपने एथलेटिक करियर में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. मया ने इस बार अपनी अदाओं और फिजिक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. उन्होंने बिकिनी में अपनी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनका लुक जबरदस्त लग रहा है.

मया लैसनर ने पोस्ट किया धमाकेदार वीडियो

मया लैसनर कोलोराडो यूनिवर्सिटी में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. हाल ही में उन्होंने 19.01 मीटर की दूरी से एनसीएए आउटडोर शॉट पुट का टाइटल जीता था. यह उनकी दूसरी जीत थी. इससे पहले 2024 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. जून, 2025 में मया को बेस्ट विमेन ट्रैक एंड फील्ड एथलीट के रूप में सम्मानित भी किया गया था. इसके बाद वह काफी खुश दिखीं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी शानदार काम करती रहेंगी. पिछले महीने मया ने इंस्टाग्राम के जरिए NFL फुटबॉलर ड्रू मॉस के साथ अपने रिलेशन की ऑफिशियल घोषणा भी की थी.

आप जानते हैं कि एथलीट होने की वजह से मया की बॉडी काफी मजबूत है. मया ने इस बार इंस्टाग्राम पर बिकिनी वीडियो डालकर खुद के प्रति प्यार जताया है. रेड बिकनी पहने हुए मया बहुत ही सुंदर लग रही हैं. सुंदरता के मामले में हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी उनके सामने फेल दिख रही हैं. मया ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,”200+ पाउंड और हर औंस मजबूत, आत्मविश्वासी और सुंदर है. लेडीज, बिकिनी आपके शरीर के लिए बनाई गई थीं, इसलिए इसे रॉक करें”.

WWE रिंग में जल्द होगा ब्रॉक लैसनर का मैच

WWE SummerSlam 2025 में आकर ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर अटैक किया. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि सीना और लैसनर के बीच एक अंतिम मैच होगा. अगले महीने Wrestlepalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होने वाला है. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है. वहां पर लैसनर और सीना के बीच टक्कर होने की पूरी संभावनाएं हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-WWE में शुरू हुआ अदला-बदली का खेल, Roman Reigns के दोस्त को SmackDown में भेजने की वजह का खुलासा

First published on: Aug 22, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.