---विज्ञापन---

WWE

फेमस WWE स्टार की प्रेग्नेंसी की घोषणा पर Triple H हुए भावुक, Roman Reigns के भाई को गले लगाकर जताई खुशी

WWE Raw में नेओमी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. उन्होंने इस वजह से अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ा. अब ट्रिपल एच ने नेओमी और जिमी उसो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 19, 2025 10:27
WWE

Triple H: WWE Raw में नेओमी ने इस हफ्ते एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. नेओमी ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ने की घोषणा भी की. उन्होंने इसका पूरा क्रेडिट अपने पति जिमी उसो को दिया. टाइटल छोड़ते वक्त नेओमी थोड़ा भावुक भी नज़र आईं. उन्होंने जाते हुए विमेंस रोस्टर को भी धमकी दी. नेओमी ने दमदार वापसी करने की बात कही. खैर नेओमी और जिमी को ट्रिपल एच ने भी बधाई दी. उनका एक खास वीडियो सामने आया है.

ट्रिपल एच ने दोनों WWE स्टार्स को लगाया गले

नेओमी अब लंबा ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने बता दिया है कि जब वह वापस आएंगी तो फिर टाइटल के लिए जाएंगी. बैकस्टेज ट्रिपल एच ने नेओमी द्वारा किए गए बड़े ऐलान के बाद रोमन रेंस के भाई जिमी उसो को गले लगाया. उन्होंने इस कपल पर गर्व महसूस किया. जिमी ने भी अपनी पत्नी को गले लगाया. इन दौरान दोनों इमोशनल हो गए थे. ट्रिपल एच ने अंत में नेओमी को गले लगाया. इस दौरान बैकस्टेज क्रू ने जमकर तालियां बजाईं. ट्रिपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,”नेओमी और जिमी उसो के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती. कुछ चीजें चैंपियनशिप से ज्यादा मायने रखती हैं”.

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 में होने वाला था बड़ा मैच

Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होगा. कंपनी द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. नेओमी का मैच भी वहां पर बुक किया गया था. वहा अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को स्टेफनी वकेर के खिलाफ डिफेंड करने वाली थीं. स्टेफनी ने Evolution 2025 में बैटल रॉयल मैच जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया था. नेओमी अब बाहर हो गई हैं तो अब Clash in Paris 2025 में उनका मैच नहीं हो पाएगा. नेओमी के बाहर होने से अब आगे की चीजें रोमांचक हो गई हैं. वकेर को भी बड़ा झटका लगा होगा क्योंकि वह टाइटल जीतने के सपने देख रही होंगी. WWE ने जरूर कोई ना कोई अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा. आने वाले Raw के एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी. देखना होगा कि अगला विमेंस वर्ल्ड चैंपियन कौन स्टार बनता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स, 18 August, 2025: Roman Reigns ने वापसी कर मचाई खलबली, प्रेग्नेंसी के कारण दिग्गज ने छोड़ा टाइटल

First published on: Aug 19, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें