Seth Rollins Return Update: WWE सुपरस्टार और रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन सैथ रॉलिंस पर पिछले Raw के एपिसोड में द विजन ने हमला कर दिया. सैथ को मिला ये धोखा हैरान करने वाला था. बाद में पता चला कि सैथ इस समय चोटिल हैं और उन्हें टीवी से दूर करने के लिए ये एंगल प्लान किया गया. सैथ शायद Raw के अगले एपिसोड के बाद नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि कब तक सैथ की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है. इसे लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.
WWE में कब होगी सैथ रॉलिंस की वापसी?
खबरों की मानें, तो सैथ रॉलिंस को कंधे में चोट लगी है और वो इसी वजह से महीनों तक बाहर रहेंगे. उन्हें ठीक होने के लिए सर्जरी की जरूरत है. WON ने अपनी रिपोर्ट में सैथ की चोट को लेकर बात की और बताया कि WrestleMania के लिए सैथ उपलब्ध हो सकते हैं. इस बड़े इवेंट में करीब 6 महीने का समय है और ऐसे में सैथ के पास ठीक होने का काफी वक्त है. WON के डेव मैल्टजर ने कहा,
‘उनकी सर्जरी होने वाली है. ये चीज पूरी तरह से तय है. उन्हें (WWE) नहीं पता कि सैथ के कंधे में कितनी समस्या है और उन्हें तब पता चलेगा जब सर्जरी होगी. इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो WrestleMania के लिए ठीक होंगे. अभी से कोई एक रास्ता पता करना मुश्किल है. वो महीनों तक बाहर रहेंगे और ये बात सभी को पहले से पता है.’
Seth Rollins’ status will be addressed on Raw pic.twitter.com/UN4MgyDyBi
---विज्ञापन---— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) October 19, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के लिए 5 धमाकेदार ऐलान, होगा वर्ल्ड चैंपियन की ‘किस्मत’ का फैसला, टाइटल मैच में मचेगी खलबली!
सैथ रॉलिंस-रोमन रेंस के मैच के लिए बढ़ेगा इंतजार?
काफी सालों से फैंस रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच WrestleMania में सिंगल्स मैच देखने की इच्छा रख रहे थे. हालांकि, उन सभी का अब इंतजार बढ़ने वाला है. सैथ चोटिल होने के चलते एक्शन से दूर रहेंगे. द विजनरी के पास इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है लेकिन अब चोटिल होने के चलते उन्हें इसे छोड़ना पड़ेगा. पहले लग रहा था कि सैथ WrestleMania तक चैंपियन के रूप में जाएंगे और रोमन उन्हें साल के सबसे बड़े इवेंट में चैलेंज करेंगे. हालांकि, अब प्लान बदल सकता है।
SETH ROLLINS HITS ROMAN REIGNS IN THE BACK WITH A CHAIR.
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) April 15, 2025
SHADES OF THE SHIELD 🔥#WWERaw pic.twitter.com/sU78xME5Mn
ये भी पढ़ें:- रेसलिंग जगत पर पसरा मातम, WWE दिग्गज का 58 साल की उम्र में निधन