---विज्ञापन---

WWE

Donald Trump की वजह से दिग्गज ने WWE को कहा अलविदा, आरोप लगाकर किया बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज ने इस बार बड़ा कदम उठाकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कंपनी के डोनाल्ड ट्रंप के साथ गहरे रिलेशन के चलते WWE को छोड़ने का फैसला किया है. जानिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्या कहा.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 17, 2025 09:53
WWE दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला

Mick Foley: WWE में मिक फोली का बहुत बड़ा नाम है. दिग्गजों की लिस्ट में वो आते हैं. अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फोली ने WWE को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी प्रदान की. फोली ने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कंपनी के रिलेशन के कारण WWE से अलग हो रहे हैं. फोली लंबे समय से कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है.

WWE दिग्गज मिक फोली का बड़ा बयान

हाल ही में दिवंगत फिल्म निर्माता रॉब रेनर के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने गलत टिप्पणी की थी. मिक फोली ने इस बात सवाल उठाए और कहा कि WWE के उनके साथी ट्रंप का समर्थन कैसे कर सकते हैं. फोली ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”मैंने WWE से नाता तोड़ दिया. पिछले कुछ महीनों से मैं WWE और डोनाल्ड ट्रंप के रिलेशन को लेकर चिंता में रहा हूं. खासकर उनके द्वारा आप्रवासियों के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार को देखते हुए. रॉब रेनर के निधन के बाद ट्रंप की बेहद खराब टिप्पणियों को पढ़कर मेरा सब्र टूट गया”.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा,”मैं अब ऐसी कंपनी में नहीं रहना चाहता जो ऐसे व्यक्ति को संरक्षण दे रही है. वो हमारे देश को तानाशाही की तरफ ले जा रहे हैं. कल मैंने WWE को बता दिया था कि जब तक ट्रंप पद पर बने रहेंगे तब तक मैं कंपनी के लिए कोई प्रोग्राम नहीं करूंगा. जून में मेरी लैजेंड डील भी खत्म होने वाली है. मैं उसके बाद कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करूंगा. मुझे WWE से बहुत प्यार है. वहां पर बिताए गए पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगा. कंपनी ने मुझे जो अवसर दिए उसके लिए धन्यवाद, लेकिन अब ज्यादा सहन नहीं कर सकता हूं”.

ये भी पढ़ें:-John Cena-Goldberg के बाद 3 WWE दिग्गज जिन्हें 2026 में Gunther रिटायर कर सकते हैं

WWE और डोनाल्ड ट्रंप का रिश्ता है काफी मजबूत

WWE के साथ बहुत लंबे समय से डोनाल्ड ट्रंप जुड़े हुए हैं. ट्रंप कई बार रिंग में भी आ चुके हैं. विंस मैकमैहन के साथ उन्होंने एक खास स्टोरीलाइन पर काम किया था. हाल ही में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था. वहां पर लिंडा मैकमैहन और कैनेडी जूनियर सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे. मिक फोली इस बात से खुश नहीं थे. उन्होंने पहले भी कई बार ट्रंप के खिलाफ बड़े बयान दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-22 साल के रेसलर ने WWE में अचानक चैंपियन बनकर रचा इतिहास, बड़ी गलती से फेमस स्टार के टाइटल रन का दुखद अंत


First published on: Dec 17, 2025 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.