John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. हाल ही में हुए SummerSlam इवेंट से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में सीना का फेसटर्न हुआ. सीना का हील रन काफी विवादों में रहा. किसी ने इसे बेकार कहा तो किसी ने सीधे-सीधे कंपनी के ऊपर गलत कदम उठाने का आरोप लगा दिया. हील रन के दौरान सीना ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. उनमें ऐसा कोई खास बदलाव भी नहीं दिखा. कुछ चीजों पर ही वह निर्भर रहे और उन्हें ही दोहराते रहे. खैर अब सीना ने अपने हील रन पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे फेल बताया है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
जॉन सीना का हील टर्न प्लान के मुताबिक बिल्कुल भी सही नहीं रहा. सीना को भी ऐसा ही लगता है. उन्होंने इस पर खुलकर बात की है. Fan Expo शिकागो में सीना ने कहा कि वह अपने पहले हील प्रोमो में सफल नहीं रहे और यह वैसा नहीं हुआ जैसा चाहते थे. सीना ने कहा,”मैं परेशान नहीं था. नहीं मैं फेल हो गया. इसमें कुछ गलत नहीं है. आप असफलता से ही चीजों को सीखते हैं. मैं वहां गया और नाकाम रहा. ऐसा अक्सर हो जाता है. पिछले कुछ सालों में मैं बहुत बदल गया हूं. अब मैं वह इंसान नहीं रहा जो कल था”.
जॉन सीना ने हील रन में किन स्टार्स का किया सामना?
WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचा. इसके बाद सीना ने रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक का सामना किया. SummerSlam 2025 में कोडी ने सीना को मात देकर दोबारा टाइटल अपने नाम कर लिया. 31 अगस्त को Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. वहां पर सीना की टक्कर लोगन पॉल से होगी. सीना का आगे जाकर ब्रॉक लैसनर से भी मैच होगा. SummerSlam 2025 में लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर सीना को तगड़ा एफ-5 दिया. आपको बता दें सीना इस साल दिसंबर में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-7 फुट के WWE दानव से टकराया 3 फुट का बौना रेसलर, देखकर दंग रह गए दर्शक, सोशल मीडिया पर आई व्यूज की बाढ़