TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

खत्म होगा 9 साल का इंतजार! WWE में John Cena के बड़े दुश्मन की जल्द हो सकती है धमाकेदार वापसी

Chris Jericho Can Return Raw Soon: WWE से जॉन सीना भले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनके कई सारे दुश्मन अभी भी रेसलिंग कर रहे हैं. 9 साल से जॉन सीना के पूर्व विरोधी क्रिस जैरिको WWE से दूर हैं और अब खबर आ रही है कि जल्द ही उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है. वो कुछ समय में WWE में वापसी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

जॉन सीना के पूर्व दुश्मन की होगी वापसी!

Chris Jericho Can Return Raw Soon: WWE में जॉन सीना के बड़े दुश्मन की जल्द ही वापसी हो सकती है. क्रिस जैरिको, जॉन के बड़े दुश्मन रहे हैं और उनके बीच कई मैच हो चुके हैं. सीना भले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन जैरिको अभी भी बतौर रेसलर काम कर रहे हैं. लगभग 9 साल पहले वो आखिरी बार Raw में नजर आए थे. अब सालों के इंतजार के बाद उनकी रेड ब्रांड के शो में वापसी हो सकती है.

क्रिस जैरिको की जल्द WWE में होगी वापसी?

जैरिको ने 2019 में AEW में कदम रखा था और वो यहां बेहद सफल रहे. वो कंपनी के इतिहास के पहले वर्ल्ड चैंपियन रहे थे. पिछले कुछ समय से वो टीवी से दूर हैं और ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं. जैरिको ने भी इसके संकेत दिए हैं. WOR के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने क्रिस जैरिको की WWE में वापसी पर बात की.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, 'मैंने WWE में उनके लिए प्लान के बारे में सुना है. कुछ समय पहले तक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था. ये कुछ महीनों पहले की बात है. वो Raw के अगले एपिसोड में लीगल तौर पर वापसी कर सकते हैं. इसकी अफवाहें भी सामने रही हैं. मैं उन्हें जितना जानता हूं, वो उस समय वापसी करना चाहेंगे, जब लोगों को उम्मीद नहीं हो.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्या Roman Reigns हो रहे हैं WWE से रिटायर? अफवाहों के बीच सच्चाई से उठ गया पर्दा

WWE में जैरिको का आखिरी मैच कब आया था?

WWE के Raw ब्रांड में क्रिस जैरिको का आखिरी मैच 24 अप्रैल 2017 में आया था, जहां उन्होंने डीन एम्ब्रोज के साथ टीम बनाकर हैंडीकैप मैच में द मिज़ का सामना किया था. इसके बाद वो SmackDown के दो एपिसोड में नजर आए और फिर WWE को अलविदा कह दिया. 2018 में उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. इसके बाद से WWE से वो दूर हैं. देखना होगा कि तीन बार के पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कब तक Raw में वापसी करते हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘तलाक का जश्न मनाऊंगी’, WWE स्टार बैकी लिंच ने पार की ‘बेशर्मी’ की सारी हदें, दुश्मन को धमकी देकर मचाई सनसनी!


Topics:

---विज्ञापन---