---विज्ञापन---

WWE

ट्रिपल एच को पूर्व WWE चैंपियन ने दिया ‘धोखा’, अचानक AEW में डेब्यू कर मचाई सनसनी

हाल ही में ट्रिपल एच के एक फेवरेट रेसलर ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE को अलविदा कहने का फैसला लिया था. उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी. खैर इस स्टार ने अब AEW में डेब्यू कर लिया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 29, 2026 09:30
पूर्व WWE चैंपियन का AEW में डेब्यू

WWE & AEW: WWE Royal Rumble 2026 को अब कुछ ही दिन बच गए हैं. इससे पहले WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. पूर्व चैंपियन टोमासो सिएम्पा ने AEW में डेब्यू कर लिया है. करीब एक हफ्ते पहले ही सिएम्पा ने WWE छोड़ने का ऐलान किया था. अब वो टोनी खान की कंपनी में चले गए हैं. ट्रिपल एच को जरूर इस बात से बड़ा झटका लगा होगा क्योंकि सिएम्पा उनके हमेशा से फेवरेट रहे थे. ट्रिपल एच के नेतृत्व में सिएम्पा ने NXT में तगड़ा काम किया था.

टोमासो सिएम्पा का AEW में दिखेगा दम

टोमासो सिएम्पा ने WWE में करीब 11 साल तक काम किया था. NXT में उनका सिंगल्स रन जबरदस्त रहा. मेन रोस्टर में वो ज्यादातर टैग टीम डिवीजन में ही रहे. जॉनी गार्गानो के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. AEW डायनामाइट का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में तगड़े मैच देखने को मिले. फैंस को सरप्राइज भी दिए गए. शो में एल क्लोन और TNT चैंपियन मार्क ब्रिस्को के बीच टाइटल मैच हुआ. ब्रिस्को ने जीत हासिल करने के बाद कोलिजन में टाइटल के लिए ओपन चैलेंज का ऐलान किया. ब्रिस्को ने अपनी बात खत्म की और अचानक एरीना की लाइट बंद हो गई. इसके बाद टोमासो सिएम्पा का डेब्यू देखने को मिला. सिएम्पा को देखकर फैंस खुश हो गए थे. सिएम्पा और ब्रिस्को पहले भी राइवलरी में रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-इन 3 WWE स्टार्स को Triple H देंगे तोहफा! वापसी के तुरंत बाद जीत सकते हैं 2026 Royal Rumble मैच

---विज्ञापन---

टोमासो सिएम्पा ने दिया था बड़ा बयान

टोमासो सिएम्पा ने WWE छोड़ने की जानकारी खुद ही अपने फैंस को दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने WWE को धन्यवाद दिया. टोमासो ने कहा था कि उनके मन में सभी के लिए प्यार और सम्मान है. उन्होंने अपने NXT परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही साथ सिएम्पा ने फैंस, अपनी पत्नी और बेटी का भी आभार व्यक्त किया. टोमासो ने अब AEW में डेब्यू कर लिया है. टोनी खान के प्रमोशन में उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है. देखना होगा कि उनका AEW रन कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble 2026 के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का ऐलान, द बीस्ट ने दुश्मनों को चेतावनी देकर किया बड़ा दावा

First published on: Jan 29, 2026 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.