TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

WWE

Survivor Series 2025 में John Cena को हराने और गर्लफ्रेंड से रीयूनियन के बाद WWE के सबसे बड़े हील की आई प्रतिक्रिया

WWE Survivor Series 2025 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जॉन सीना को हराकर आईसी टाइटल अपने नाम किया. लिव मॉर्गन का भी उन्हें साथ मिला. जानिए मिस्टीरियो ने जीत के बाद क्या कहा.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Nov 30, 2025 14:08
WWE

Dominik Mysterio: WWE Survivor Series 2025 में जॉन सीना ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच मजेदार मैच देखने को मिला. मुकाबले में जजमेंट डे के सभी सदस्यों ने दखल दिया. सबसे बड़ी बात है कि मिस्टीरियो की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी की. उनकी वजह से ही डॉमिनिक को मुकाबले में जीत मिली. खैर सीना को हराने और गर्लफ्रेंड से रीयूनियन के बाद मिस्टीरियो की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या कहा?

10 नवंबर, 2025 को Raw के एपिसोड में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. इसके बाद मिस्टीरियो ने रीमैच की मांग की. सीना ने भी इसके लिए हां कह दिया. जून, 2025 में इंजरी के कारण लिव मॉर्गन एक्शन से बाहर हो गई थीं. उनकी और मिस्टीरियो की जोड़ी को हमेशा सराहना मिली. Survivor Series 2025 में मॉर्गन ने आकर फैंस को सरप्राइज दिया.

---विज्ञापन---

लिव और मिस्टीरियो ने जीत का खूब जश्न मनाया. दोनों थोड़ी देर तक रैंप पर ही रहे. इसके बाद उनका जश्न बैकस्टेज भी जारी रहा. WWE ने सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो पोस्ट किया. डॉमिनिक ने खुद को लुचाडोर्स का बादशाह कहा. डॉम ने मॉर्गन का शुक्रिया भी अदा किया. लिव ने कहा कि हम सच में वापस आ गए हैं.”

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में CM Punk के ऊपर रहस्यमयी हमला करने वाला शख्स कौन था? हुआ बड़ा खुलासा

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ?

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में इस बार डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज भी थीं. दोनों ने जॉन सीना का खूब ध्यान भटकाया. इतना ही नहीं राकेल और परेज ने सीना को अपने मूव्स भी लगाए. रेफरी ने दोनों को वहां से जाने के लिए कहा. सीना के गलत मूव से रेफरी चोटिल हो गए थे. इसके बाद बैलर और जेडी मैकडॉना आए. दोनों ने सीना को पीटा. दिग्गज ने दोनों को एए लगा दिया. इसके बाद लिव मॉर्गन ने एंट्री की. मॉर्गन ने पहले मिस्टीरियो को पंच मारा और फिर सीना को गले लगाया. इसके बाद मॉर्गन ने सीना को लो-ब्लो लगा दिया. उन्होंने सीना पर टाइटल से भी हमला किया. इसके बाद मिस्टीरियो ने 619 और फ्रॉग स्प्लैश के जरिए मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें:-Triple H ने WWE में Roman Reigns के अगले कदम का किया खुलासा, जल्द बन सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन

First published on: Nov 30, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.