---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns की वापसी के लिए स्टेज सेट, खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, स्पीयर से मचेगा बवाल!

WWE Raw का आगामी एपिसोड जबरदस्त रहने वाला है. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया के जरिए शो को लेकर बड़े ऐलान किए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 18, 2025 08:08
WWE

Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहने वाला है. कंपनी ने पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है. 31 अगस्त को Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. इसके तहत भी रेड ब्रांड का एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा. शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. WWE ने उनकी वापसी के लिए स्टेज सेट कर दिया है. Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने एक वीडियो के जरिए आगामी एपिसोड में होने वाले मैचों की जानकारी दी.

WWE Raw में होगा बवाल

एडम पीयर्स ने बताया कि Raw में सैथ रॉलिंस अपने साथियों के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि शो में ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला रोमन रेंस के भाई जे उसो के साथ होगा. दोनों के बीच पिछले साल भी सिंगल्स मुकाबले हो चुके हैं. इस मुकाबले में बवाल होना पक्का है. रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड की दखलअंदाजी जरूर देखने को मिलेगी. जे का साथ देने के लिए रेंस एंट्री कर सकते हैं. कंपनी ने रेंस की वापसी के लिए ही शायद उसो और ब्रेकर का मैच बुक किया है. रेंस आएंगे तो फिर स्पीयर की बरसात देखने को मिल सकती है. एडम पीयर्स ने कहा,”फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, हम यहां Raw के लिए मौजूद हैं. आप द विजन को सुनेंगे. बिल्कुल सही, सैथ रॉलिंस और कंपनी घर में होंगे और ब्रॉन ब्रेकर मेन इवेंट के साथ आमने सामने होंगे”.

---विज्ञापन---

WWE Raw में होगा चैंपियनशिप मैच

Raw के एपिसोड बहुत कुछ इस हफ्ते होने वाला है. बैकी लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को नटालिया के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. नटालिया ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. एडम पीयर्स ने भी अब ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में नटालिया ने मेक्सिकन डुप्री को हराया था. शो में इयो स्काई और राकेल रॉड्रिगेज के बीच सिंगल्स मैच होगा. पिछले हफ्ते स्काई को रॉक्सन परेज़ ने हराया था. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नेओमी भी एपिसोड में आएंगी. वह अपनी इंजरी के बारे में फैंस को बताने वाली हैं. हो सकता है कि वह टाइटल छोड़ने का ऐलान कर दें. ज़ेवियर वुड्स और पेंटा के बीच भी सिंगल्स मैच बुक किया गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो रेड ब्रांड में इस हफ्ते बवाल मचना तय है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील का दिग्गज ने चैंपियन बनने का तोड़ा सपना, मैच में अचानक आकर किया ताबड़तोड़ अटैक

First published on: Aug 18, 2025 08:08 AM

संबंधित खबरें